Aayudh

Categories

बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म

महिला से दुष्कर्म

मध्यप्रदेश के भोपाल में बदमाश ने महिला को उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना भोपाल के छोला इलाके की है । महिला अपने घर के बाहर बनी बाथरूम में गई थी । तभी बदमाश ने जबरदस्ती कर महिला से दुष्कर्म किया । धमकी से डरी महिला चुप रही और बदनामी ना हो जाए इसके कारण महिला ने किसी को नहीं बताया और चुप-चाप इस पीड़ा को झेलती रही,लेकिन बाद में जब आरोपी उसे इलाके में बदनाम करने लगा तब, महिला ने बड़ी हिम्मत के साथ यह कदम उठाया और थाने पहुंच कर आरोपी शहंशाह के खिलाफ दुष्कर्म और जबरदस्ती का मामला दर्ज कराया।

छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक-महिला से दुष्कर्म जानकारी

भानपुर निवासी 40 वर्षीय महिला ग्रहणीं है। बदमाश युवक महिला के मोहल्ले का ही रहने वाला है ,एक ही इलाके में रहने की वजह से दोंनो के बीच पहले से जान पहचान है । महिला रात में घर के बाहर बनी बाथरूम में गई , तो वहां आरोपी शहंशाह पहले से ही छिपा हुआ बैठा था । बाथरुम के अंदर आते ही वह जोर-जबरदस्ती करने लगा । जब महिला ने विरोध किया तो शहंशाह ने उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म किया । हाल ही में जब आरोपी उसे मोहल्ले में बदनाम करने लगा, तब महिला ने पति को आपबीति बताई । इस पर पति ने महिला को थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए भेजा ।

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,और बदमाश की खोज में भी जुट गई हैं। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर दर्ज मामले में धाराओं के प्रावधान के तहत सजा दी जाएंगी।

यह भी पढ़े- पत्नी ने लगाया डॉक्टर पति पर देह व्यापार और दहेज प्रताड़ना का केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *