मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में नाबालिग बच्ची के साथ रेप और हत्या कर देने की वारदात सामने आई है। घटना 18 मई शनिवार की है। घर के बाहर खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची अचानक गायब हो गई और खोज-बीन के बाद 20 मई को बच्ची का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ौसी के घर से निकट खंडहर में मिला।
रेप और हत्या में पुलिस से मिली जानकारी
पुलिस ने बताया कि 18 मई को 6 साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रहीं थी। 20 मई को उसका शव पड़ौसी के घर के पीछे मिला। जांच में पता चला कि दुष्कर्म कर,गला दबाकर बच्ची की हत्या गई हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ौस के युवक को गिरफ्तार किया, पूछताछ में पहले तो आरोपी ने गुमराह किया,लेकिन सख्ती करने पर वह टूट गया और उसने बताया कि घर के बाहर खेल रहीं बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने पास बुलाया और साथ चलने के लिए कहा। बच्ची की मेरे साथ अच्छी जान-पहचान थी तो वह साथ चली आई। मैं बच्ची को अपने मकान के फर्स्ट फ्लोर पर ले गया। जहां उसके साथ अश्लील हरकतें कर दुष्कर्म किया,जब वह चिल्लाई तो मैंने रस्सीं से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और घर के पीछे खंडहर में तब्दील हो चुकी बिल्डिंग में शव फेंक दिया था।
अश्लील मूवी की लत से बना हैवान
बुरहानपुर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि आरोपी साइको है और अश्र्लील फिल्में,वीडियों देखने का शौकीन है। पड़ौसी के घर के पीछे मिले शव के कारण आरोपी गौरव उर्फ खुशाल(21) पर शक का दायरा और बढ़ गया था। पहले तो आरोपी ने गुमराह किया लेकिन सख्ती करने पर वह टूट गया और पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए दुष्कर्म के साथ हत्या का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले अपहरण का केस दर्ज किया गया था,लेकिन बाद में हत्या और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा कर न्यायलय में पेश किया गया। जहां से अदालत की सुनवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।