Aayudh

लीक हुआ ‘Ramayana’ के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी का लुक

Ramayana

वैसे तो बॉलीवुड में ‘रामायाण’ पर आधारित कई फिल्में बनी हैं लेकिन डायरेक्टर नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्ट की जा रही फिल्म ‘Ramayana’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। नितेश ने अपनी इस फिल्म के लिए भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर और माता सीता का किरदार साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी को दिया है। पिछले कई महीनों से रणबीर और साई पल्लवी इस फिल्म के कारण चर्चा में बने हुए हैं। डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म रामायण के सेट पर ‘नो फोन पॉलिसी’ सख़्ती से लागू कर दी थी लेकिन उसके बावजूद भी सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें रणबीर और पल्लवी को भगवान राम और माता सीता के लुक में देखा जा सकता है। इसके पहले भी सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें अरुण गोविल और लारा दत्ता को दशरथ और कैकयी के लुक में देखा गया था।

‘Ramayana’ के सेट पर दिखे राम और सीता

वायरल तस्वीरों को देखने के बाद ये तय हो गया है कि सच में फिल्म रामायाण के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी का लुक लीक हो गया है। वायरल तस्वीरों में एक्टर और एक्ट्रेस को भगवान राम और माता सीता के अवतार में देखा जा सकता है। तस्वीरों में दोनों एक साथ में नदी के किनारे टहलते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहना है। हल्के मेकअप के साथ साई पल्लवी ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी है और साथ में गोल्डन, मैरून दुपट्टा सिर पर ओढ़ा है। वहीं राम के अवतार में रणबीर पर्पल सिल्क के कपड़ों की धोती के साथ गोल्डन और मैरून शॉल लिए हुए दिखाई दे रहे हैं।

रणबीर और पल्लवी की तस्वीरें देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो सच में भगवान राम और सीता साथ में टहल रहे हों। सोशल मीडिया पर भगवान राम और माता सीता के इस नए अवतार की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (ट्विटर) पर फिल्म ‘रामायाण’, रणबीर कपूर और साई पल्लवी ट्रेंड भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी हेमा मालिनी के लिए जनता से मांगे वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *