Aayudh

“गद्दार राणा सांगा की औलाद, …देश से माफ़ी मांगो” Samajwadi Party के सांसद के बयान से सदन में हंगामा

Samajwadi Party

Rana Sanga Controversy : Samajwadi Party (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने प्रसिद्ध राजपूत राजा राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके “गद्दार” कहने वाले बयान ने देश में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

यह टिप्पणी शुक्रवार (22 मार्च 2025) को संसद में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान की गई, जिसके बाद BJP ने सपा सांसद और उनकी पार्टी पर राजपूत समुदाय और हिंदू समाज का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सांसद को देश से माफी मांगने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला ?

रामजी लाल सुमन का यह बयान BJP के उस बार-बार दोहराए जाने वाले दावे के जवाब में आया, जिसमें भारतीय मुसलमानों को मुगल सम्राट बाबर से जोड़ा गया है। अपने भाषण में सुमन ने कहा, “बीजेपी के सदस्यों का यह आम बयान बन गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। अगर मुसलमान बाबर की औलाद है, तो तुम (बीजेपी समर्थक) राणा सांगा की औलाद हो, जो एक गद्दार था।”

सुमन ने दावा किया कि मेवाड़ के शासक राणा सांगा (1508-1528) ने दिल्ली सल्तनत के तत्कालीन शासक इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत आमंत्रित किया था, जिससे मुगल शासन की नींव पड़ी। सुमन के इस बयान के बाद राज्यसभा अध्यक्ष ने उनसे सभा की मर्यादा को बनाए रखने की अपील की। हालांकि, उनके इस बयान ने बीजेपी और राजपूत समुदाय के बीच तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दे दिया है।

Image of Rana Sanga

Samajwadi Party पर बीजेपी का पलटवार

बीजेपी ने सुमन के बयान को “राष्ट्र विरोधी” करार देते हुए इसे राजपूतों और हिंदू समाज के गौरव पर हमला बताया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि राणा सांगा एक वीर योद्धा थे, जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए मुगलों से युद्ध किया था। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “राणा सांगा को गद्दार कहना न केवल ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ है, बल्कि यह देश के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है। सुमन और समाजवादी पार्टी को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।”

BJP Leader Sanjeev Balyan

कौन हैं रामजी लाल सुमन?

रामजी लाल सुमन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक प्रमुख दलित नेता हैं और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक माने जाते हैं। वे चार बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में राज्यसभा में सपा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बार उनका यह बयान विवाद का कारण बन गया है।

इस विवाद ने एक बार फिर इतिहास और राजनीति के बीच की कड़ी को उजागर किया है। जहां सपा सुमन के बयान को ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित बता रही है, वहीं बीजेपी इसे वोट बैंक की राजनीति से जोड़कर हमला कर रही है।

Samajwadi Party MP Ramjilal Suman

ALSO READ : IPL 2025 : KKR VS RCB कौन जीतेगा मैच…ओपनिंग सेरेमनी में शामिल कलाकार

WATCH : https://youtu.be/LTISjIV6QD4?si=vpD33w8s3AIfktIK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *