Rana Sanga Controversy : बुधवार (26 मार्च, 2025) को कर्णीसेना के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला किया। यह हमला सुमन के उस बयान के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने राजपूत शासक राणा सांगा को “गद्दार” करार दिया था। सुमन ने 21 मार्च, 2025 को राज्यसभा में यह बयान दिया था, जो राजपूत समुदाय के लिए अपमानजनक माना गया।
Rana Sanga Controversy : सांसद पर हुआ हमला
राजपूत हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली कर्णी सेना ने सुमन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। 23 मार्च, 2025 को उन्होंने भोपाल में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सुमन के चेहरे को काला करने और जूते मारने के लिए 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया। 26 मार्च को, लगभग 1000 कार्यकर्ता सुमन के आगरा स्थित घर पर पहुंचे, जहां उन्होंने तोड़फोड़ की, पथराव किया और पुलिस से झड़प की। इस दौरान एक इंस्पेक्टर और कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
अखिलेश यादव ने किया समर्थन
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुमन का समर्थन करते हुए कहा, “अगर बीजेपी औरंगजेब की बात कर सकती है, तो सुमन राणा सांगा की बात कर सकते हैं। ऐतिहासिक संदर्भों पर विवाद नहीं होना चाहिए।” दूसरी ओर, BJP और राजपूत नेताओं ने सुमन के बयान की निंदा की, इसे राजपूत और हिंदू समाज का अपमान बताया।
ALSO READ : One Nation One Election : हज़ारों युवाओं की भीड़ हुयी इकट्ठा…