Aayudh

Categories

Ram Mandir: पाकिस्तान ने राम मंदिर के ध्वजारोहण का विरोध किया, कहा- मुस्लिम विरासत को मिटाने की कोशिश

Ram Mandir

Ram Mandir: पाकिस्तान ने अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर पीएम मोदी द्वारा ध्वजारोहण की कड़ी आलोचना की है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह कदम भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों, पर बढ़ते दबाव और मुस्लिम विरासत को मिटाने की कोशिश का हिस्सा है।

READ MORE: 25 साल बाद टेस्ट सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने किया कब्जा; 408 रन से भारत को दी मात

पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि राम मंदिर का निर्माण उसी स्थान पर हुआ है, जहां पहले बाबरी मस्जिद थी, जिसे 1992 में गिरा दिया गया था। विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि भारत की अदालतों ने बाबरी मस्जिद को गिराने वालों को बरी कर दिया और उसी जगह मंदिर बनाने की अनुमति दी, जो अल्पसंख्यकों के अधिकारों का उल्लंघन है।

पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया और मुसलमानों के खिलाफ हो रहे हमलों पर ध्यान दे। साथ ही, उसने संयुक्त राष्ट्र से भारत में अल्पसंख्यकों के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की है।

भारत के राम मंदिर के उद्घाटन और ध्वजारोहण पर पाकिस्तान का यह विरोध उस समय आया है, जब खुद पाकिस्तान में हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लगातार अनदेखी हो रही है।

READ MORE: गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार की जिम्मेदारी ली, कहा- भविष्य का फैसला BCCI करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *