इंदौर में किन्नर समाज को प्रताड़ित करने वाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा हाशमी को नरसिंहपुर जिले से गिरफ्तार किया है। राजा बीते कई दिनों से फरार था और पकड़े जाने के डर से भेष बदलकर नरसिंहपुर में अपने बहनोई के घर में छिपा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के पंढरीनाथ इलाके में 24 किन्नरों ने प्रताड़ना से तंग आकर फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की थी। किन्नरों ने सपना गुरु, राजा हाशमी, अक्षय कुमायूं और पंकज जैन पर धमकी देने और अवैध वसूली के आरोप लगाए थे। सपना को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि बाकी आरोपी फरार थे।
राजा हाशमी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। वह काफी समय से फरार था और लगातार जगह बदलकर छिप रहा था। पुलिस टीम ने कई जिलों में तलाश के बाद आखिरकार उसे नरसिंहपुर से पकड़ लिया। जांच अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में किन्नरों को धमकाने और अवैध वसूली से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
READ MORE: ‘देश की छवि खराब हो रही है!’ आवारा कुत्तों के मामलों पर राज्यों से नाराज हुआ सुप्रीम कोर्ट