रायसेन जिले के औद्योगिक नगर मंडीदीप में प्रशासन की लापरवाही के चलते रविवार को जनता को खुद मैदान में उतरना पड़ा। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 20 मोजमपुरा में खेड़ापति मंदिर के पास वन भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर हटा दिया।
यह अतिक्रमण कबाड़ के अवैध कारोबार के लिए किया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले को लेकर नगर पालिका और प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की अनदेखी से नाराज होकर रविवार सुबह बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और बिना किसी सरकारी अमले की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की शुरुआत कर दी।
READ MORE: MP में ठंड का कहर; 14 जिलों में घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिरी
कुछ ही समय में पूरा कबाड़ हटाकर जगह को साफ कर दिया गया। इस कार्रवाई में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जो चर्चा का विषय बनी रही। महिलाओं ने बताया कि खेड़ापति मंदिर परिसर में जल्द ही भागवत कथा का आयोजन होना है, इसलिए मंदिर की पवित्रता और साफ-सफाई जरूरी थी।
अतिक्रमण हटाते समय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन कार्रवाई करता, तो जनता को कानून अपने हाथ में नहीं लेना पड़ता।
स्थानीय नागरिकों का यह कदम प्रशासन के लिए चेतावनी माना जा रहा है कि यदि जनसमस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया, तो लोग मजबूर होकर खुद समाधान करेंगे।
READ MORE: सीएम मोहन यादव का वाराणसी–जौनपुर दौरा, काशी विश्वनाथ के करेंगें दर्शन; जाने पूरा शेड्यूल