Aayudh

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना: ट्रंप से डरते हैं प्रधानमंत्री, बिहार में विकास नहीं ला सकते

राहुल गांधी

बिहार चुनाव के बीच दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया, लेकिन पीएम मोदी ने इसका खंडन तक नहीं किया। राहुल ने कहा, “ट्रंप ने अलग-अलग देशों में मोदी का अपमान किया, लेकिन प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोले। उनमें जवाब देने की हिम्मत नहीं है।”

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चुनौती दी कि जब वे बिहार आएं तो कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि 1971 में उन्होंने अमेरिका को भी साफ जवाब दिया था।

एनडीए पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि नीतीश कुमार का रिमोट बीजेपी के हाथ में है। उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार हर धर्म और जाति की होगी और बिहार को विकास की पटरी पर लाएगी। साथ ही, अतिपिछड़ा वर्ग के लिए ‘स्पेशल मेनिफेस्टो’ लागू करने का संकल्प भी लिया।

READ MORE: ग्वालियर में बस के अंदर महिला से रेप, कंडक्टर गिरफ्तार; महिला बदहवास हालत में पहुंची थाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *