Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वोट चोरी करके सत्ता हासिल की है और कांग्रेस के पास इसके “100% पुख्ता सबूत” हैं।
राहुल गांधी ने शनिवार को वायनाड में कहा, “हम बहुत जल्द एक ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने जा रहे हैं, जिससे सच्चाई पूरी तरह सामने आ जाएगी। यह मामला ओपन एंड शट केस है। हमारे पास ठोस प्रमाण हैं और हम बिना सबूत के कोई बात नहीं करते।”
राहुल गांधी ने कहा कि इससे पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने कर्नाटक के महादेवपुरा और आलंद विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के प्रमाण दिखाए थे। उन्होंने दावा किया कि इन इलाकों में गलत तरीके से वोट जोड़े और हटाए गए हैं।
उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “CEC वोट चोरों को बचा रहे हैं। आलंद में 6000 वोटरों के नाम हटाने की कोशिश हुई, जिसकी जांच CID कर रही है। यह जांच खुद CEC की भूमिका पर सवाल खड़े करती है।”
राहुल गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस अपने सबूत देश के सामने रखेगी, तब किसी को भी शक नहीं रहेगा कि मोदी ने किस तरह से चुनाव जीता।