Aayudh

Rahul Gandhi Press Conference: वोट चोरी के मुद्दे पर एक बार फिर राहुल के निशाने पर EC; कहा – हईड्रोजन बम आ रहा है

Rahul Gandhi Press Conference

Rahul Gandhi Press Conference: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर वोट चोरी के मुद्दे पर प्रेस कॉनफ्रेंस जारी है। पिछली बार की तरह इस बार भी राहुल प्रेजेंटेशन के साथ कॉनफ्रेंस कर रहे है। 

राहुल ने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वहां 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की गई, और यह घटना गलती से पकड़ी गई। राहुल ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और वोटर्स के नाम वोटर्स लिस्ट से हटा रहा है।

कर्नाटक में वोट डिलीट करने की कोशिश

राहुल ने बताया कि कर्नाटक के आलंद क्षेत्र में एक बूथ-लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट डिलीट कर दिया गया था। जब उसने जांच की, तो पता चला कि एक पड़ोसी ने वोट डिलीट किया था। लेकिन यह घटना तब सामने आई जब उस पड़ोसी ने दावा किया कि उसने वोट डिलीट नहीं किया। राहुल ने कहा कि कोई और ताकत थी जिसने वोटिंग सिस्टम को हाईजैक कर लिया और वोट डिलीट किए।

राहुल गांधी ने कहा, “इस मामले में 6,018 वोटों को डिलीट करने की कोशिश की गई, लेकिन यह संयोग था कि ये घटना पकड़ में आ गई। ये संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा हो सकती है।”

वोटर्स के नाम डिलीट करने की साजिश

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटर्स को निशाना बना रहा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसे लोगों को मंच पर बुलाया, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए थे।

यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आ रहा है

नेता प्रातिपक्ष राहुल गांधी ने चुनावी धांधली के आरोपों को और मजबूत करते हुए कहा, “यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है। यह देश के युवाओं को यह दिखाने का एक और तरीका है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है।”

राहुल का चुनाव आयोग पर हमला

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह प्रणाली की सुरक्षा और पारदर्शिता पर सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए। राहुल ने फिर से कहा, “मैं पुख्ता सबूतों के साथ अपनी बात रख रहा हूं, और चुनाव आयोग को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए।”

READ MORE: एशिया कप में एक बार फिर भारत-पाक का होगा आमना-सामना; 21 सितंबर होगा मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *