Aayudh

Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना; कहा- ‘देश में गृहयुद्ध कराना चाहते है’, राहुल को बताया ‘अर्बन नक्सल’

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल ही में चुनाव आयोग और मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर उठाए गए सवालों पर सियासी बवाल मच गया है। अब इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने राहुल को अर्बन नक्सल बताते हुए कहा कि “राहुल गांधी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं।”

क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने 18 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा करते हुए कहा कि कर्नाटक के आलंद क्षेत्र में 6018 वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाने की कोशिश हुई। उन्होंने कहा कि सुबह 4 बजे भी ऑनलाइन आवेदन कर नाम हटाए गए।

इसके बाद राहुल ने X एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा,”चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।” उन्होंने यह भी कहा कि ये कोई ‘हाइड्रोजन बम’ नहीं है, बल्कि देश के Gen Z (जनरेशन जेड) को लोकतंत्र और संविधान के प्रति जागरूक करने का एक प्रयास है।

गिरिराज सिंह का पलटवार

राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा,”राहुल गांधी कुंठित हो चुके हैं। कभी नरेंद्र मोदी की नकल करते हैं, तो कभी Gen Z की बात करते हैं। वे अर्बन नक्सल बनना चाहते हैं और देश को गृह युद्ध की ओर ले जाना चाहते हैं।”

गिरिराज ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश के मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे हैं और भारतीय लोकतंत्र में जानबूझकर अविश्वास फैला रहे हैं।

‘घुसपैठियों’ का भी मुद्दा उठाया

गिरिराज सिंह ने बिहार और पश्चिम बंगाल में घुसपैठ के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा,”1971 से लेकर अब तक घुसपैठियों को पनाह दी गई है। बंगाल की ममता बनर्जी ने 26 जिलों को घुसपैठियों से भर दिया है। बिहार में भी स्थिति यही है।”

बीजेपी का आरोप: लोकतंत्र में भरोसा नहीं कांग्रेस को

भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी बार-बार संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर यह दिखाते हैं कि कांग्रेस को भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भरोसा नहीं है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी का यह रवैया नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा के खिलाफ है।

READ MORE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, बोले – भारत अपने पड़ोसियों के साथ संबंध में भाग्यशाली नहीं रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *