Aayudh

Puja Khedkar: नवी मुंबई रोड रेज केस में पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेडकर का ड्राइवर गिरफ्तार, अपहरण और बंधक बनाने का आरोप; कई दिनों से था फरार

Puja Khedkar

Puja Khedkar: नवी मुंबई में 13 सितंबर को हुए रोड रेज और अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़ित ट्रक हेल्पर प्रह्लाद कुमार को बंधक बनाया गया था, जिसे बाद में पूजा खेडकर के पुणे स्थित घर से छुड़ाया गया।

क्या है पूरा मामला?

13 सितंबर की शाम करीब 7:15 बजे मुलुंड-ऐरोली हाईवे पर एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक और लैंड क्रूजर SUV के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद SUV में सवार दो लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर ट्रक हेल्पर प्रह्लाद कुमार को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पुलिस के अनुसार, यह एक अपहरण था।

कहां रखा गया था पीड़ित को?

पीड़ित को पुणे के औंध इलाके में स्थित नेशनल हाउसिंग सोसाइटी के मकान नंबर 112 में बंधक बनाकर रखा गया था। यहां उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया चौकीदार व कुक के साथ एक कमरे में बंद कर दिया गया। उसे धमकाया गया कि अगर कार के नुकसान की भरपाई नहीं की गई, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने कैसे की कार्रवाई?

शिकायत मिलते ही रबाले पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और SUV का पीछा करते हुए पीड़ित को पूजा खेडकर के घर से बरामद किया। इस दौरान पूजा की मां मनोरमा खेडकर ने पुलिस को घर में घुसने से रोकने की कोशिश की, लेकिन बाद में पुलिस अंदर घुसी और प्रह्लाद को मुक्त कराया।

अब तक की गिरफ्तारियां

इस मामले में पूजा खेडकर के ड्राइवर को घटना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही बॉडीगार्ड प्रफुल्ल ज्ञानेश्वर सालुंखे को धुले जिले के शिंदखेडा से पकड़ा गया। कोर्ट ने उसे 27 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है।

दिलीप खेडकर पूजा के पिता, अभी फरार है। वहीं पूजा की मां मनोरमा खेडकर पूजा की मां पर पुलिस जांच में बाधा और सबूत नष्ट करने का आरोप। 

पुलिस जांच जारी

रबाले पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी दीपक खरात के नेतृत्व में मामले की जांच जारी है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

READ MORE:  टैरिफ के बाद ट्रंप प्रसाशन का नया आदेश भारतीयों पर पड़ेगा भारी; H-1B वीजा की फीस में भारी बढ़ोतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *