मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा जिसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को देर रात दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी सूची आते ही कई उम्मीदवारों को लेकर विरोध के सुर उठने लगे और बगावत तेज़ हो गई है। कई क्षेत्रों में विरोध के चलते लोग सड़कों पर उतर आए तो कही पुतले जले और कही नारे लगाए गए। लेकिन गुना में तो नाराज़ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह की गाड़ी ही रोक ली।
जयवर्धन को कार्यकर्ताओं ने दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी
प्रदेश के गुना में तो नाराज़ लोगों ने विधायक जयवर्धन सिंह की गाड़ी रोक ली और उनसे प्रत्याशी बदलने की मांग करने लगे। इस दौरान जयवर्धन लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नाराज़ कार्यकर्ता उनके सामने पार्टी के खिलाफ नारे लगाने और सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की चेतावनी देदी। आपको बता दें , कांग्रेस ने गुना से पकंज कनेरिया को मैदान में उतारा है। दरअसल , स्थानीय दावेदारों का आरोप है की पार्टी ने किसी स्थानीय निवासी को टिकट न देकर बाहर से आए व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया।
वहीँ दावेदारों का कहना है की अगर बदलाव नहीं किया गया तो जीतते प्रत्याशी है मीटिंग करेंगे और आगे क्या करना है इसपर निर्णय लेंगे। कार्यकर्ताओं ने जयवर्धन को घेर लिया और मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि , टिकट मांगने का हक सबको है ,पार्टी में जो नाराज़गी है वो दूर कर ली जाएगी और पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी।
आपको बता दें , प्रदेश में गुना के अलावा जावरा ,रतलाम ग्रामीण ,महूं, सिमरिया ,खातेगांव, बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में विरोध के स्वर उठ रहे है। अब देखना है कि कांग्रेस पार्टी इन विरोध को देखते क्या कदम उठाती है।
ये भी पढ़े – कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने पर भी उठे विरोध के सुर