Aayudh

Categories

mppsc परीक्षा 2023 को लेकर लोकसेवा आयोग के बाहर जारी रहेगा प्रदर्शन

mppsc परीक्षा 2023

बीते दिन 5 फरवरी को प्रदेश में कुछ ऐसा हुआ है जो mppsc के इतिहास में आज तक नहीं हुआ, दरअसल कल दोपहर 2 बजे से mppsc 2023 परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया ,वो भी लोक सेवा आयोग के मुख्य द्वार पर ,बतादें कि ये प्रदर्शन कोई छोटा प्रदर्शन नहीं लगता है क्योंकि यहां प्रदर्शन के लिए 500 से ज्यादा युवा अभी तक मौजूद है।

mppsc परीक्षा का तारीख आगे बड़ाई जाए

प्रदर्शन कर रहे युवा रात भर मुख्यालय के बाहर ही सोए और सुबह उठ कर दोबारा अपना प्रदर्शन जारी कर दिया। लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इनसे बात नहीं की है । बतादें कि इस साल एमपीपीएससी मैंस की परीक्षा 11 मार्च 2024 को हैं और इसी घोषित तारीख को लेकर परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों में आक्रोश भरा हुआ है। दरअसल परीक्षार्थियों की मांग है कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाए उनका कहना है कि आयोग द्वारा उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए 90 दिन का समय भी नहीं दिया गया है । जिसके कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए छात्रों की मांग है कि परीक्षा को 90 दिन आगे बढ़ाया जाए।

छात्रों ने उठाई ये मांग

साथ ही छात्रों ने पदों को बढ़ाने की मांग भी रखी है। उन्होंने परीक्षा की अनियमितता को लेकर भी माँग उठाए है , परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं को देने की बात और रिज़ल्ट को लेकर भी कई मांगे की गई है। छात्रों का कहना है की सरकार उनकी परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रही हैं । जिसके लिए अब छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे है। कि आयोग के चेयरमैन खुद आकर उनसे बात करें और जब तक वह बात नही करते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। लेकिन आपको बतादें कि अभी तक अधियारों ने इस पर कोई बात नही की है प्रदर्शन के दौरान वह देर शाम पीछे के ड्रावेज से निकल गए थे।

यह भी पढ़ें- हरदा (Harda) की पटाखा फैक्ट्री में हुआ बड़ा बिस्फोट (blast)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *