Aayudh

Eid के मौके पर फिलिस्तीन को लेकर छिड़ा विवाद, वीडियो हुआ वायरल

Eid

Protest On Eid : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम समुदाय के द्वारा फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए। Eid के मौके पर नमाज अदा करने के बाद फिलिस्तीन के लोगों के लिए दुआएं मांगी गयीं। काली पट्टी बांधकर वक़्फ़ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीति के गलियारों में धुआँ उठना शरू हो गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भोपाल में एक तरफ नमाज अदा कर देश और दुनिया की सलामती के लिए दुआ मांगी जा रही थी तो वहीं दूसरी तरफ कुछ मुसलमान फिलिस्तीन के समर्थन में उतर आये। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवक “I STAND WITH PALESTINE” का बैनर लिए नजर आया। उस बैनर पर फिलिस्तीन का झंडा भी बना हुआ है। वीडियो में युवक फिलिस्तीन की आजादी की मांग कर रहा है।

Eid के मौके पर रामेश्वर शर्मा की नसीहत

फिलिस्तीन की चिंता करने और उसकी आजादी की मांग करने वाले युवक पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा, फिलिस्तीन के झंडे लेकर नमाज पढ़ना ना तो खुदा की इबादत है और ना ही राष्ट्रभक्ति। कभी इन्होंने हिंदुस्तान का तिरंगा लेकर नमाज पढ़ी है, ऐसा काम करिए जो हिंदुस्तान में पसंद किया जाए।

उन्होंने आगे कहा, “नमाज करने की जगह को बंदगी का केंद्र रहने दो, इसपर राजनीति करने की आवश्यकता नहीं है।”

विश्वास सारंग ने की टिपण्णी

भाजपा के मंत्री विश्वास सारंग ने भी फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, हिंदुस्तान की खा रहे हो तो हिंदुस्तान की बात करो। देश को तोड़ने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा, जब देश में पुलवामा हमला हुआ, जब मुंबई अटैक हुआ, जब बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हुए तब इनलोगों ने काली पट्टी बांधकर विरोध नहीं किया।

ALSO READ : Bhopal Love Jihad : मुस्लिम युवक ने हिन्दू लड़की को किया आत्महत्या के लिए मजबूर

WATCH : https://youtu.be/0g83K8Z2dMQ?si=Pn1ZW5Or2MDKpYMB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *