मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नही रह गए है. 17 नवंबर दिन मंगलवार को मध्यप्रदेस में चुनाव है. विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में सभी पार्टीयां प्रचार प्रसार में लगी है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे पर आए थे. कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर प्रियंका गांधी आ रही है. अपने तुफानी अंदाज में 8 नवंबर को इंदौर उसके बाद 9 नवंबर को रीवा का दौरा करेंगी.
प्रियंका गांधी दोनों क्षत्रों में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाली है. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इस बार चुनावी माहौल में विंध्य और मालवा की जनता को अपना निशाना बनाएंगी. इसके पहले प्रियंका गांधी जबलपुर, ग्वालियर, धार, मंडला और दमोह में रैली कर चुकी है. आपको बता दें कि पिछले महिने की 28 तारिख को प्रियंका चुनावी प्रचार-प्रसार करने के लिए मध्यप्रदेश के दौरे पर आई थी.
28 अक्टूबर को दमोह में प्रियंका ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के सहयोग में एक आमसभा को संबोधित किया था. इस साल के पिछले पांच महिनों में प्रियंका गांधी का मध्यप्रदेश में ये छठवां दौरा होने वाला है. सबसे पहले मध्यप्रदेश में प्रियंका 12 जून को जबलपुर में रैली करके विधानसभा चुनाव की शुरूआत करी थी.
इसके बाद 21 जुलाई को ग्वालियर, 5 अक्टूबर को मोहनखेड़ा और 12 अक्टूबर को मंडला, 28 अक्टूबर को छतरपुर में चुनावी रैली कर चुकी है. 28 अक्टूबर को छतरपुर में रैली के बहाने कांग्रेस दलित जनता का सहयोग पाने की कोशिश में लगी थी. पिछले दिनों दस अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश के शहडोल में ब्यौहारी की जनता को संबोधित कर चुके है. अब देखना यें है कि इंदौर और रीवा क्षेत्र की जनता को प्रियंका गांधी क्या लालच देती है.
ये भी पढ़े- सिंधिया को दिया था चैलेंज अब क्यों मांग रहे गोपाल सिंह जनता से भीख