जन आक्रोश यात्रा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गाँधी धार पहुंची जहां उनहोंने केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश में हुए घोटालों को लेकर निशाना साधा।आते ही प्रियंका गाँधी ने सबसे पहले टंट्या भील के मूर्ति पर पुष्प अर्पण किया और उनका स्वागत भी किया गया। अपने भाषण की शुरुआत से ही केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कुछ बड़ी बातें गिनवाईं।
प्रियंका गाँधी ने लगाए ये आरोप
कहा बाकी जगह पर इडी तुरंत आकर जाँच करती है मध्य प्रदेश में 18 साल में 250 घोटाले के मामले हुए 50 से अधिक लोगों की मौत हुई इडी द्वारा यहां अभी तक जाँच क्यों नहीं करवाई गई। जिन बड़े अधिकारियों का हाथ इन घोटालों में था उनके घर इडी ने जाकर जाँच क्यों नहीं की ? साथ ही केंद्र सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा क्या लगता है मध्य प्रदेश का भविष्य क्या है जनता के जवाब को दोहराया कहा राजा अब जा रहा है।
मध्यप्रदेश सीएम पर सीधे तंज कस्ते हुए प्रियंका गाँधी ने कहा पीएम मोदी तो शिवराज का नाम लेने से भी शर्म कर रहे हैं वो तो आपके सीएम भी नहीं बनने वाले हैं। महिला आरक्षण पर भी ऊँगली उठायी और कहा महिला बिल लेकर आये पता चला साल बाद वो लागू ही नहीं हुआ। साथ ही जातीय जनगणना को ले कर भी सवाल उठाये।
लोगों से कहा नेता अगर गलती करें तो उनको सबक सिखाने की जिम्मेदारी आपकी है आपका अधिकार है। आप अपने लिए सही नेता चुनें। आगे उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में इतने घोटाले हुए जिसमें मिड डे मील , महाकाल लोक की घटना , सरकारी नौकरी को लेकर हुई घटना के जैसे कई मामले सामने आये पर इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
घोटाले गिनवाते वक़्त उन्होंने एक ऊँगली मुफ्त राशन बांटने पर भी उठाई , कहा आपको बताया जाता है राशन मुफ्त में दिया जा रहा है पर यहां राशन के लिए हमें हाथ जोड़ना पड़ रहा। कांग्रेस सरकार में राशन 60 रु. में मिलता था। तब गैस सिलेंडर 425 रुपए का था। चुनाव से पहले यह सिलेंडर आपको 1125 रुपये में दे रहे थे।
अपने भाषण में उन्होंने कर का मुद्दा उठाते हुए अडानी के करोड़ों रूपये के लोन को माफ़ करने का भी मुद्दा उठाया कहा आपको यह सवाल पूछना पड़ेगा
अगर पैसे नहीं हैं तो अडाणी के हजारों-करोड़ों के लोन माफ कैसे हो रहे हैं?
मोहनखेड़ा जैन तीर्थस्थल में दर्शन के बाद प्रियंका ने राजगढ़ में सभा को संबोधित किया और भाषण के दौरान उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गाँधी को भी याद करते हुए कहा वे बड़ी हस्ती थी और हमें आपके संस्कृतियों के बारे में बताया करती थीं जिससे नेता और जनता के बीच रिश्ते को नेता निष्ठा से सींचे तो ये मजबूत बनता है।
ये भी पढ़ें- मामा को कहा आई लव यू, जवाब में सीएम ने भी कहा लव यू