मध्य प्रदेश के इस चुनावी दौर में जहाँ सारी मीडिया का ध्यान नेताओं पर है वहीं प्रदेश में कुछ ऐसी भी घटनांए घट रही है जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। दरअसल प्रदेश के विदिशा जिले में आने वाले गंजबसौदा शहर के एक मिशिनरी स्कूल में जब एक छात्र ने जय श्री राम का नारा लगाया तो उसकी बेहद बुरी तरह से पिटाई कर दी गई जिसके बाद सक्रीय हिंदू संगठनों ने स्कूल का जमकर विरोध किया।
छात्र को जय श्री राम कहने पर दी सज़ा
मध्य प्रदेश के गंजबासोदा के भारत माता कॉन्वेंट स्कूल में जब बच्चों ने जय श्री राम के नारे लगाए तो विवाद हो गया।बच्चों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने पर स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों की पिटाई कर दी।भारत माता कॉन्वेंट स्कूल में बाल दिवस के कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने जय श्री राम के नारे लगाए थे जिसपर स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों की पिटाई की।
बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन का क्या है कहना
जिसके बाद हिंदूवादी संगठन स्कूल में विरोध करने पहुंचे ,साथ ही पुलिस और प्रशासन भी भारत माता कॉन्वेंट स्कूल में मौजूद रहा । इस पूरे मामले को लेकर बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो का कहना है कि यह घटना काफी निंदनीय है इसको लेकर एसपी और कलेक्टर को एफआईआर करने,जांच करने और उचित कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।
स्कूल पहले भी आ चुका है चर्चा में
गंजबासौदा का भारत माता कॉन्वेंट स्कूल पहले भी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए चर्चा में आया था।पहले भी मिशनरी स्कूल ने बच्चों को तिलक लगाने, कलावा पहनने को लेकर प्रताड़ना दी थी इसके लावा मिशनरी स्कूल पर धर्मपरिवर्तन कराने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए जा चुके है।