Aayudh

देश की राष्ट्रपति पहुंची बागेश्वर धाम…251 जोड़ों की होगी शादी

Draupadi Murmu

खजुराहो। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बागेश्वर धाम पहुंच चुकी हैं। आज (26 फरवरी ) को बागेश्वर धाम में 251 जोड़ों की शादी होने वाली हैं, जहाँ राष्ट्रपति भी उन्हें आशीर्वाद देने पहुंची। मुर्मू पहले बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी फिर शादी समारोह में शामिल होंगी। समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू सहित सोनू निगम, रॉबिन उथप्पा, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, आरपी सिंह, पुनीत वशिष्ठ और पहलवान ग्रेट खली भी मौजूद रहेंगे।

9 राज्यों की 251 कन्याओं का होगा विवाह

बागेश्वर धाम में आयोजित शादी समारोह में मध्य प्रदेश की 9 और अन्य राज्यों की 42 कन्याओं की शादी होगी। इनमें बिहार, ओडिशा, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ की भी कन्याएं शामिल हैं। समारोह में कई धार्मिक गुरु भी विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंच रहे हैं। इनमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य, पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज, चिन्मयानन्द बापूजी महाराज जैसे कई नाम शामिल हैं।

सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त हुए आवेदन

आपको बता दें कि शादी समारोह के लिए आवेदन सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन मंगाए गए थे। सालभर में कुल 1000 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदन प्राप्त होने के बाद बागेश्वर धाम की 60 टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर आवेदन के सत्यापन का कार्य किया। इस दौरान आवेदक की आर्थिक स्थिति और वर्तमान हालत देखे गए। जिसके बाद 1000 आवेदनों में से 251 कन्याओं की लिस्ट बनाई गई।

READ MORE : Global Investors Summit : निवेश के लिए मध्य प्रदेश बना आकर्षण का केंद्र

WATCH : https://youtu.be/TNwgtIE0_R8?si=XeQ9cP8bkMXjznns

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *