दमोह के गंगा जमुना स्कूल के हिजाब मामले में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं ,एक ओर गंगा जमुना स्कूल के प्रबंधन कमिटी के सदस्य पुलिस के हत्थे चड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर दोषियों के ठिकानों पर बुलडोजर चलने के आसार भी नजर आ रहे हैं । बीते दिनों ये मामले तब सामने आया था जब एक पोस्टर वायरल हुआ जिसमें हिन्दू लड़की हिजाब पहने नजर आ रहीं थी जिसे स्कूल के लोग स्कार्फ बात रहे थे .
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही बड़ी बात
नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दमोह के गंगा जमुना स्कूल के मामले की जांच सही दिशा में चल रही है, प्याज के छिलकों की तरह एक के बाद एक परत छिलके की तरह उघड़ती जा रही हैं,जो फरार हैं और इस तरह की फिरका परस्त ताकतें हैं माफिया हैं उन पर तो बुलडोजर चलता ही है।नरोत्तम मिश्रा के इस बयान से साफ जाहीर हो रहा है कि अब गंगा जमुना स्कूल के खिलाफ कोई सख्त कारवाई होने जा रही है । आय दिन केस से जुड़ी परतें खुलती जा रही है और गंगा जमुना स्कूल की असली कहानी बयां करती जा रही है ।
इन लोगों को भेजा जेल
गंगा जमुना स्कूल विवाद में तीन बच्चों को बताई बातों के मुताबिक पुलिस ने स्कूल की प्रबंधन कमेटी के 10 सदस्यों पर धारा 295 ,506 और जेजे एक्ट के अनुसार केस किया । जांच के बाद जब आरोपियों को सही माना गया तब पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की । स्कूल के प्राचार्य और दो अन्य लोगों की कोर्ट में पेशी की और फिर तीनों को जेल भेज दिया गया
क्या था पूरा मामला
कुछ दिन पहले दमोह का एक पोस्टर काफी वायरल हुआ था जिसमें हिन्दू लड़कियाँ हिजाब पहने नजर आ रही थी लेकिन स्कूल का कहना था की ये स्कार्फ है हिजाब नहीं ,इस पर स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले तो उसे क्लीन चिट दे दी पर बाद मे गंगा जमुना स्कूल की मान्यता को ही खारिज कर दिया । जांच मे ये भी सामने आया कि स्कूल मे पढ़ाने वाली महिला शिक्षक का भी धर्म परिवर्तन कराया गया था । बच्चों का कहना है कि स्कूल मे उन्हे नमाज़ पड़ने को मजबूर किया जाता था और आयात भी रटवायी जाती थी ।