Aayudh

करोड़ो की नौकरी छोड़, राजनीति करने भारत आए प्रखर

जब से मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हुआ है तो चुनाव के लिए कोई अपनी पार्टी छोड़ विरोधी पार्टी में शामिल हो रहा तो कोई राजनीति के लिए अपने पद से ही इस्तीफा दे रहा है. अभी तक आपने ये खबर तो बहुत सूनी की इतने सरकारी अधिकारीयों ने अपने पद से इस्तीफा दे राजनीति में कदम रखा है.

लेकिन इस बार अमेरीका में नौकरी करने वाले करोड़पती ने राजनीति के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जैसे- जैसे जमाना बदल रहा है, वैसे- वैसे राजनीती का रंग भी बदल रहा है. राजनीति में आने के लिए लोग बहुत मेहनत करते है. एक बार आप राजनीति में आगए तो फिर बाहर जाने का नाम नही लेंगे. राजनीति का एैसा जुनून चढ़ता है कि लोग राजनीति के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा देते है.

ऐसी ही एक घटना मध्यप्रदेश में सामने आई है. मध्यप्रदेश के रीवा का नागरिक अमेरिका से सात समंदर पार अपने गांव चुनाव लड़ने के लिए आ गया. इतना ही नही गावं आते ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और गुढ़ विधानसभा सीट से टिकट भी मिल गया. हम बात कर रहै है प्रखर प्रताप सिंह की जो अमेरिका में एक रुपए सालाना के पैकेज में आर्किटेक्ट का काम कर रहे थे.

प्रखर के पिता जी ने बताया कि बचपन से ही प्रखर का पढ़ाई में लगा रहता था. प्रखर पढ़ाई के लिए पहले देहरादून गये फिर अमेरिका उसके बाद इटली तक जाकर पढ़ाई कर चुके है. पढ़ाई पुरी करने के बाद प्रखर को भारतीय मुद्रा के हिसाब से सालाना एक करोड़ रुपए के पैकेज की नौकरी अमेरिका मे मिल गई थी. लेकिन प्रखर एक दिन अमेरिका में कुछ भारतीय राज नेताओं से मिले और मिलने के बाद प्रखर के विचार बदल गए और सब छोड़ वापस अपने देश, अपने गावं राजनीति करने आ गए.

‘प्रखर’ गुढ़ विधानसभा से करेंगे राजनीति की शुरूआत

प्रखर प्रताप सिंह ने अमेरिका से 1 करोड़ सालाना की नौकरी छोड़ भारत राजनीति करने आए है. प्रखर गुढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे है. पिछले 2018 के चुनाव में कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. 17 प्रत्याशीयों में से बीजेपी के प्रत्याशी नागेंद्र सिंह सपा के प्रत्याशी को 7,828 वोटों से हरा दिया था. कांग्रेस पार्टी को तो बड़ा झटका लगा था.

ये भी पढ़े- 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी भारत के नाम, रोहित ने 87 रन बनाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *