मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते ही राजनैतिक दलों के बीच कहीं ज़ु़वानी जंग छिड़ी हुई है,कहीं सोशल मीडिया पर बयानबाजी चल रही है तो कहीं पोस्टर वॉर जारी है.अलग अलग तरह से पार्टियाँ एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं .इसी के चलते आज भी प्रदेश की राजधानी भोपाल में “झूठी कांग्रेस के झूठे वादे” के पोस्टर्स लगाए गए.
फिर शुरु हुआ राजधानी में पोस्टर वॉर
चुनावी मौसम में एक बार फिर से राजधानी में पोस्टर वॉर का दौर शुरू हो गया है.कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के जारी होने के बाद आज राजधानी में , झूठी कांग्रेस के झूठे वादे, के पोस्टर्स लगाए गए.पोस्टर में पीसीसी चीफ कमलनाथ ,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी के फोटो लगाए गए हैं.
पोस्टर में कथित तौर पर कांग्रेस पार्टी के झूठे वादों के बारे में बताया गया है.साथ ही पोस्टर में कमलनाथ को करप्शननाथ के तौर पर सम्बोधित किया है.इसमें एक ओर लिखा हुआ है कि (वादा – आन्दोलनकारी किसानों के प्रकरण वापस लेंगे) ,आगे लिखा हुआ है कि (सच्चाई – कांग्रेस द्वारा मुलताई में आंदोलनकारी किसानों की गोली मारकर हत्या).
पोस्टर्स राजधानी में कई जगह देखने को मिल रहे हैं जैसे मेट्रो स्टेशन,रानी कमलापति रेलवे स्टेशन,बेतवा अपार्टमेंट ,बीएसएस कॉलेज, ऐम्स आदी.आपको बतादें कि पोस्टर्स में कमलनाथ को मध्य प्रदेश से दूर रखने की भी बात कही गई है.
यह भी पढ़ें- 17 नवस्बर को एैसा क्या है, जो जयवर्धन सिंह की पत्नी की खुशी का ठिकाना नही