आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न मिलने की घोषणा की। उन्होंने इस पर अपनी खुशा ज़ाहिर की साथ ही आडवाणी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों की इस घोषणा को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। जिनमें कुछ बधाई देते नज़र आ रहे हैं तो कुछ बीजेपी पर निशाना साधते दिखाई दे रहे हैं।
आडवाणी (Lal Krishna Advani) का सम्मान वोट बैंक के लिए है
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी यह सम्मान अपने वोट बैंक के लिए कर रही है। इसके अलावा शरद पवार ने देश के उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेता को भारत का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर बधाई दी। वह कहते हैं कि आडवाणी का देश के विकास कार्यों में बहुमूल्य योगदान है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रमोद तिवारी ने इसे लेकर बीजेपी को घेर लिया है। वह कहते हैं कि निश्चित रूप से लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बधाई देनी चाहिए। वह आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि वैसे तो आडवाणी को बीजेपी का सर्वोच्च पद मिलना चाहिए पर पार्टी ने कम से कम भारत रत्न दिया इस पर आडाणी को बधाई है। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरेवाल ने वरिष्ठ नेता को भारत रत्न मिलने पर बधाई दी है और उनकी दीर्घ आयु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
यह भी पढ़ें- लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) क्यों हैं भारत रत्न के हकदार