Aayudh

Categories

राजनीति ने घर में कराया क्लेष, पत्नी से परेशान कंकर मुंजारे झोपड़ी में रहेंगे

कंकर मुंजारे

लोकसभा चुनाव में राजनैतिक दलों के बीच घमासान तो मचा ही हुआ है इसी बीच एक शादीशुदा जोड़े के बीच भी राजनीति ने दूरियां बना दी हैं,जो शायद इस बात का एक अच्छा उदाहरण है कि राजनीति या सत्ता मजबूत से मजबूत रिश्तों में भी दरार पैदा कर देती है। दरअसल हम जिस शादिशुदा जोड़े की बात कर रहे हैं वो है मध्य प्रदेश के बालाघाट से जहां एक ही घर में रहने वाले पति कंकर मुंजारे और पत्नी अनुभा मुंजारे अलग अलग राजनैतिक दलों से ताल्लुक रखते हैं। जिस कारण जोड़े के आपसी रिश्तों में मनमुटाव आ गया है जिसके बाद पति नेता घर छोड़कर इस लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग तक झोपड़ी में रहने का मन बना लिया है।

पत्नी कांग्रेस विधायक, पति सपा से लोकसभा प्रत्याशी

दरअसल बालागाट के कंकर मुंजारे पूर्व सांसद और बसपा के लोकसभा प्रत्याशी है वहीं उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे बालाघाट से कांग्रेस पार्टी की विधायक हैं पत्नी अनुभा को राजनीति में लाने का श्रेय इनके पति को जाता है वह कुल सात बार लोकसभा चुनाव लड़ी लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा। पहले निदर्लीय , फिर बसपा के साथ मिलकर उन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन जीत हासिल नहीं हुई। जिसके बाद उनके पास कमलनाथ का ऑफर आया जिसे उन्होंने स्वाकार किया और जीत भी हासिल की। लेकिन पत्नी के कांग्रेस ज्वाईन करने के फैसले से पति कंकर मुंजारे नाराज़ थे वह कांग्रेस की विचारधारा से सहमत नहीं थे लेकिन पत्नी की जीत के बाद वह उनकी खुशी में जटरूर शामिल हुए।

कंकर मुंजारे घर छोड़ रहेंगे झोपड़ी में

अब लोकसभा चुनाव आने के साथ ही एक बार फिर पति और पत्नी मने सामने हैं। बता दें कि पूर्व सांसद कई दिनों से पत्नी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किए जा रहे चुनावी प्रचार से नाराज थे. इसके चलते उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में वे भी प्रत्याशी हैं. ऐसे में एक ही घर में दो अलग-अलग पार्टियों के चुनावी कार्यक्रम तय नहीं हो सकते.जिसके बाद नेता ने पत्नीअनुभा मुंजारे को घर छोड़ने के लिए कहा था. लेकिन इसपर अनुभा मुंजारे ने यह कहकर घर छोड़ने से इंकार कर दिया था कि ‘ बेटी मायके से विदा होती है, लेकिन उसकी अर्थी ससुराल से ही निकलती है’. जिसके बाद कंकर मुंजारे ने खुद अपना घर छोड़ दिया.ने 5 अप्रैल की रात अपना घर छोड़ दिया। वे लोकसभा चुनाव तक से अलग एक झोपड़ी में रहेंगे। पहले उन्होंने अनुभा से घर छोड़कर जाने को कहा था। अनुभा ने ये कहते हुए घर छोड़ने से मना कर दिया कि उनका 7 जन्मों का साथ है। कंकर मुंजारे ने जवाब में कहा- एक ही जन्म में उनके साथ मुश्किल हो रहा है, तो 7 जन्मों में क्या होगा।

यह भी पढ़ें- खजराहो से सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द, बीजेपी का रास्ता साफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *