Aayudh

आज और कल पुलिस कर्मी और अधिकारी कर सकेंगे मतदान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी का मतदान शुरू हो गया है। चुनाव में ड्यूटी के चलते पुलिस विभाग के लिए ये प्रक्रिया पहले ही संपन्न कराई जा रही है।

पुलिस विभाग के लिए मतदान शुरू

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिस कारण इनके मतदान की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और कल तक चलेगी। मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी। इस दौरान भोपाल के करीब 5000 पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

निर्वाचन आयोग की पहल

भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार 80 साल से अधिक के बुज़ुर्गों और दिव्यांगों के लिए “वोट फ्रॉम होम” की शुरुवात की है। इसी के चलते प्रदेश के कई जिलों में मतदान दल घर -घर जाकर मतदान करवा रहा है। इस मुहीम के चलते मतदान दल दिव्यांग और बुज़ुर्ग के घर जाकर मतदान कराएंगे। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही।

आपको बता दें कि 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तारीख का ऐलान किया था। प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

ये भी पढ़े – प्रचार वाहन से मिली शराब की पेटियां, कांग्रेस प्रत्याशी पर FIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *