Aayudh

PM Modi Birthday: पीएम मोदी को वर्ल्ड लीडर दे रहे जन्मदिन की शुभकामनाएं: नेतन्याहू, पुतिन, मेलोनी से लेकर सुनक तक ने दी बधाई

PM Modi Birthday

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर उन्हें दुनिया भर से शुभकामनाएँ मिल रही हैं। कई देशों के नेताओं और वैश्विक हस्तियों ने न सिर्फ पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, बल्कि उनके नेतृत्व और दृष्टिकोण की भी सराहना की।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज़ ने कहा, “मेरे दोस्त मोदी”

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा – “हैप्पी बर्थडे टू माय फ्रेंड, प्राइम मिनिस्टर मोदी। ऑस्ट्रेलिया भारत से अपनी गहरी दोस्ती पर गर्व करता है और भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना करता है।”

इज़रायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा – “हमारी दोस्ती और आगे बढ़ेगी”

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा– “प्रिय मित्र नरेंद्र, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपने भारत के लिए बहुत कुछ किया है और हमने मिलकर भारत-इज़रायल की दोस्ती को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।”

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने सराहा पीएम मोदी का योगदान

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा – “प्रिय प्रधानमंत्री, आपके नेतृत्व ने भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया है। जन्मदिन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।”

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने फोटो साझा की

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा कर लिखा – “75वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपका नेतृत्व और दृढ़ संकल्प प्रेरणादायक है। मैं भारत-इटली संबंधों को और मजबूत होते देखने की उम्मीद करती हूँ।”

न्यूज़ीलैंड और भूटान के नेताओं ने भी दी बधाई

न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की उनकी दृष्टि ऐतिहासिक है।
भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा – “पूरे भूटान की ओर से हम आपको लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ देते हैं।”

बिल गेट्स बोले – “भारत की प्रगति का नेतृत्व कर रहे हैं मोदी”

माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा – “आप भारत को प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ा रहे हैं और वैश्विक विकास में योगदान दे रहे हैं। गेट्स फाउंडेशन भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने पर गर्व महसूस करता है।”

ऋषि सुनक ने कहा – “मोदी हमेशा अच्छे दोस्त रहे”

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा – “अनिश्चित समय में हमें अच्छे दोस्तों की जरूरत होती है और मोदी जी हमेशा मेरे और ब्रिटेन के लिए अच्छे मित्र रहे हैं। भारत-यूके रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं और मैं इसे अपने दिल के करीब मानता हूँ।”

मॉरिशस पीएम ने भी जताई शुभकामनाएँ

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जुगनाथ ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वह देश को जिस तरह से आगे ले जा रहे हैं, वह सराहनीय है।

READ MORE: पीएम मोदी का इंदौर दौरा; बोले ‘न्यू इंडिया परमाणु धमकियों से नहीं डरता, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटनो पर ला दिया’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *