PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर उन्हें दुनिया भर से शुभकामनाएँ मिल रही हैं। कई देशों के नेताओं और वैश्विक हस्तियों ने न सिर्फ पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, बल्कि उनके नेतृत्व और दृष्टिकोण की भी सराहना की।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज़ ने कहा, “मेरे दोस्त मोदी”
#WATCH | Anthony Albanese, Prime Minister of Australia, says, "Happy birthday to my friend Prime Minister Modi. Australia is proud to share such a strong friendship with India, and we're grateful every day for the incredible contribution of the Indian community here in Australia.… pic.twitter.com/1ZgxlHEpvj
— ANI (@ANI) September 17, 2025
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा – “हैप्पी बर्थडे टू माय फ्रेंड, प्राइम मिनिस्टर मोदी। ऑस्ट्रेलिया भारत से अपनी गहरी दोस्ती पर गर्व करता है और भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना करता है।”
इज़रायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा – “हमारी दोस्ती और आगे बढ़ेगी”
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Israel's Prime Minister Benjamin Netanyahu says, "Prime Minister Modi, my good friend Narendra, I want to wish you a happy birthday. You've accomplished so much for India in your life, and we have together accomplished a great deal in the… pic.twitter.com/QOyLoBfY3U
— ANI (@ANI) September 17, 2025
इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा– “प्रिय मित्र नरेंद्र, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपने भारत के लिए बहुत कुछ किया है और हमने मिलकर भारत-इज़रायल की दोस्ती को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।”
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने सराहा पीएम मोदी का योगदान
Russian President Putin extends greetings to Prime Minister Narendra Modi on his 75th birthday.
— ANI (@ANI) September 17, 2025
"Your work as head of government has earned you great respect from your compatriots and enormous prestige on the international stage. Under your guidance, India has achieved… pic.twitter.com/0jnj8tF0c0
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा – “प्रिय प्रधानमंत्री, आपके नेतृत्व ने भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया है। जन्मदिन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।”
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने फोटो साझा की
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/bU46pk08qR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2025
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा कर लिखा – “75वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपका नेतृत्व और दृढ़ संकल्प प्रेरणादायक है। मैं भारत-इटली संबंधों को और मजबूत होते देखने की उम्मीद करती हूँ।”
न्यूज़ीलैंड और भूटान के नेताओं ने भी दी बधाई
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की उनकी दृष्टि ऐतिहासिक है।
भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा – “पूरे भूटान की ओर से हम आपको लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ देते हैं।”
बिल गेट्स बोले – “भारत की प्रगति का नेतृत्व कर रहे हैं मोदी”
माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा – “आप भारत को प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ा रहे हैं और वैश्विक विकास में योगदान दे रहे हैं। गेट्स फाउंडेशन भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने पर गर्व महसूस करता है।”
ऋषि सुनक ने कहा – “मोदी हमेशा अच्छे दोस्त रहे”
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा – “अनिश्चित समय में हमें अच्छे दोस्तों की जरूरत होती है और मोदी जी हमेशा मेरे और ब्रिटेन के लिए अच्छे मित्र रहे हैं। भारत-यूके रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं और मैं इसे अपने दिल के करीब मानता हूँ।”
मॉरिशस पीएम ने भी जताई शुभकामनाएँ
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Mauritius PM Navinchandra Ramgoolam says, "It gives me great pleasure to wish him a very happy birthday. We want to see him in good health to be able to lead this country as he is doing…" pic.twitter.com/SjTYcmMse6
— ANI (@ANI) September 17, 2025
मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जुगनाथ ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वह देश को जिस तरह से आगे ले जा रहे हैं, वह सराहनीय है।