Aayudh

Categories

PM Modi Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू; पीएम मोदी बोले – विपक्ष नारे नहीं, नीति पर दे जोर

PM Modi Winter Session

PM Modi Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे और मीडिया से बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि यह सत्र देश की प्रगति और विकसित भारत के लक्ष्य को नई ऊर्जा देगा। उन्होंने विपक्ष को संदेश देते हुए कहा कि वह चुनावी हार की निराशा से बाहर निकले और नारेबाज़ी की जगह सही मुद्दों पर नीति आधारित चर्चा करे।

READ MORE: शीतकालीन सत्र आज से शुरू: सरकार पेश करेगी 9 फाइनेंस बिल, तंबाकू – पान मसाला पर नए सेस की तैयारी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने साबित किया है कि “डेमोक्रेसी कैन डिलीवर।” बिहार चुनाव में रिकॉर्ड मतदान लोकतंत्र की ताकत दिखाता है। उन्होंने कहा कि नए और युवा सांसदों को अपनी बात रखने का अवसर मिलना चाहिए।


मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्र को पराजय की बौखलाहट का मैदान नहीं बनाना चाहिए। ड्रामा करने के लिए जगह बहुत है, लेकिन यहां डिलीवरी जरूरी है।

शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 15 बैठकें होंगी और सरकार की ओर से एटॉमिक एनर्जी बिल सहित लगभग 10 विधेयक पेश किए जा सकते हैं।

सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्ष ने SIR, आंतरिक सुरक्षा और लेबर कोड पर चर्चा की मांग की है। विपक्षी दल चाहते हैं कि इन मुद्दों पर चर्चा तुरंत शुरू हो, जबकि सरकार वंदे मातरम् पर चर्चा चाहती है। इसी बीच लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने दिवंगत सांसद धर्मेंद्र, कर्नल सोनाराम चौधरी, श्रीप्रकाश जयसवाल और रवि राय को श्रद्धांजलि दी।

READ MORE: एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, सरकार लाएगी दो अहम विधेयक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *