नई दिल्ली। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका का दौरा करेंगे। उसी दौरान मोदी और ट्रंप की मुलाकात की संभावना है।
ट्रंप पीएम के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन कर सकते हैं। मोदी ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस में उनसे मिलने वाले पहले विदेशी नेताओं में से होंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वर्तमान में वाशिंगटन में हैं और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा इस सप्ताह आने वाले हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस के दौरे पर रहेंगे। यहां पीएम एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगें। पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगें। इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका का भी दौरा करेंगे।
इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत
- अमेरिकी राष्ट्रपति के पहले कार्यकाल के दौरान मोदी और ट्रंप के बीच रिश्ते बहुत अच्छे थे। PM मोदी की वाशिंगटन यात्रा की पुष्टि 104 भारतीय नागरिकों को वापस लाने वाले अमेरिकी सैन्य विमान के उतरने के एक दिन बाद की गई है। पिछले सप्ताह की कॉल के दौरान, ट्रम्प ने कहा – “हमें यकीन है कि अवैध इमीग्रेशन के मामले में भारत सही काम करेगा”
- भारत और अमेरिका व्यापार संबंधों को बढ़ाने और वीजा नियमों में सुधार करने के लिए इच्छुक हैं। अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। 2023-24 में दोनों देशों के बीच दोतरफा व्यापार 118 बिलियन डॉलर को पार कर गया था।
- अमेरिका दोनों देशों की सेनाओं के बीच बेहतर संचालन की भी इच्छा रखता है, और उसने संकेत भेजे हैं कि वह भारतीय रक्षा अधिग्रहणों पर लागू निर्यात नियंत्रण विनियमों पर विचार करने के लिए तैयार है।
इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी 11 फरवरी 2025 को एआई एक्शन समिट में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे।
AI एक्शन समिट का आयोजन तीसरी बार किया जा रहा है। इससे पहले यूके और दक्षिण कोरिया में यह समिट आयोजित हो चुका है। भारत के विदेश सचिव ने कहा कि हम ऐसे AI एप्लीकेशन के पक्षधर हैं जो सेफ और विश्वसनीय हो।