Aayudh

बिहार में कांग्रेस और आरजेडी पर गरजे पीएम मोदी: कहा – दो युवराजों का गठबंधन सत्ता का खेल, जनता देगी करारा जवाब

बिहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में दो युवराजों ने झूठे वादों की दुकान खोली है एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार से और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार से है। दोनों जमानत पर बाहर हैं और दिन-रात मुझे गालियां देते हैं, क्योंकि इन्हें बर्दाश्त नहीं होता कि एक गरीब और पिछड़े वर्ग का बेटा आज यहां तक पहुंच गया।

मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस का रिश्ता अब तेल और पानी जैसा हो गया है। दोनों के कार्यकर्ता आपस में झगड़ रहे हैं और सिर्फ सत्ता के लालच में एकजुट दिखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जनता से पूछा, “क्या आप इन दोनों युवराजों को फिर से बिहार लूटने देंगे?”

छपरा की सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ी साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन नेताओं को बिहार प्रचार के लिए बुला रही है, जिन्होंने बिहारियों का अपमान किया था। यह जानबूझकर राजद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है।

मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने छठी मइया का अपमान किया है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल कराने की कोशिश में है, लेकिन कांग्रेस-राजद वोट के लिए इसका मजाक उड़ा रहे हैं।”

READ MORE: टूटा सोना-चांदी का दम, गोल्ड ₹1,693 और सिल्वर ₹1,033 सस्ती – जानें आज के रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *