लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में हर नेता लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के टोंक और सेवाई माधोपुर में एक बड़ी जनसभा को संभोधित किए। राजस्थान का ये इलाका कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का गढ़ कहा जाता है, इसके वाबजूद भी पीएम मोदी की जनसभा में भारी संख्या में लोग जुटे थे। मोदी ने राजस्थान की जनता से कहा कि राजस्थान ने हर बार भाजपा का भरपूर साथ दिया है। मोदी बोले आज भगवान हनुमान राम भक्त का दिन है।
आगे बोलें राजस्थान की जनता के साथ-साथ पूरे देश को हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ और बजरंग बली की जय के नारे भी लगाया। पीएम ने कहा कि आज आप सभी जो उत्साह देख रहे हैं, उस उत्साह में एक मजबूत भारत के लिए आशीर्वाद है। इसी लिए हर तरफ एक ही गूँज है- फिर एक बार मोदी सरकार! प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान की जनता ये जानती है कि सुरक्षित राष्ट्र और स्थायी सरकार उनके लिए कितनी जरूरी है, इसीलिए आप सभी ने 2014 और 2019 में एक साथ मिलकर बीजेपी की एक मजबूत सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दिया था। हर बार कि तरह इस बार भी राजस्थान की जनता भाजपा को पूरी 25 की 25 सीटें दिलाएगी।
कांग्रेस पूरे देश में मुस्लिम रिजर्वेशन चाहती थी
माधोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,’कांग्रेस की सोच हमेशा से ही केवल वोटबैंक को लेकर रही है। 2004 में जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, तो सबसे पहला काम था- आंध्र प्रदेश में SC/ ST के आरक्षण में से कटौती करके मुलमानों को आरक्षण देना। काग्रेस का ये एक पायलट प्रोजेक्ट था जिसे वह आंध्र प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में लागू करना चाहती थी। आंध्र प्रदेश में एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे चार बार कांग्रेस मुस्लिम रिजर्वेशन लागू करना चाहती थी, लेकिन कानूनी लटकलों और सुप्रीम कोर्ट की जागरूकता के कारण वो अपने प्लान पूरे नहीं कर पाएं।