PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ आज वाराणसी में मुलाकात की, साथ ही दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी की। दोनों नेताओं ने कई नए समझौते पर मौहर भी लगाई। जिनमें 100 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग और शिक्षा में साझेदारी भी शामिल हैं।
दोनो नेताओं की मुलाकात के बाद भारत और मॉरीशस के संबंध और ज्यादा गहरे होंगे। साथ ही भारत ने आश्वासन दिया है को वो मॉरिसश के विकास में सहयोग देगा। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मुझे अपने संसदीय क्षेत्र में मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का स्वागात करने का अवसर मिला।
पीएम मोदी ने कहा कि प्राचीन काल से काशी भारत की सांस्कृतिक आत्मा और सभ्यता का प्रतीक रही है। हमारी संस्कृति और संस्कार सदियों पहले भारत से मॉरीशस पहुंच चुके हैं और वहां के जीवन में बस गए है।
साथ ही पीएम ने बताया कि काशी में मां गंगा के प्रवाह की तरह, भारत की संस्कृति का प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है और आज भी कर करा है। और आज जब हम मॉरीशस के साथियों का काशी नगरी में सत्कार कर रहे हैं, तो यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आत्मिक मिलन है इसलिए मैं बहुत गर्व के साथ ये कहता हूं कि भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं बल्कि एक परिवार है।
प्रधानमंत्री ने बाताया कि आज हमने द्विपक्षीय सहयोग के पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की साथ ही वैश्विक मुद्दों पर भी अपने विचार सामने रखे। साथ पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशस की जरूरतों के अनुसार खास आर्थिक पैकेज पर फैसला किया है जो इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देगा, रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करेगा।
मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने भव्य स्वागत करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ही मॉरीशस की उन्नती और विकास की यात्रा में साथ रहा है।
READ MORE: नेपाल को जल्द मिलेंगी अंतरिम सरकार, Gen Z के साथ सेना की बातचीत जारी