Aayudh

“फ्रांस से अमेरिका तक: पीएम मोदी की यात्रा का पूरा प्‍लान, AI समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता…

PM Modi on France Trip

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता के लिए फ्रांस रवाना हुए। पीएम फ्रांस में 10 से 12 फरवरी तक रहेंगे। फ्रांस से ही दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका जाएंगे। जहाँ वो 12 से 14 फरवरी तक रहेंगे।

पीएम मोदी की पूरी यात्रा का प्लान

प्रधानमंत्री 10 फरवरी को पेरिस पहुंचेंगे जहाँ वो फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुअल मैक्रों के साथ एलिस पैलेस में डिनर करेंगे। इस डिनर में कई बड़ी कंपनियों के सीईओ भी मौजूद रहेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और फ्रांस के रिश्तों को मजबूत करना है।

11 फरवरी को पीएम AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस समिट में कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है। इसी दिन पीएम मोदी इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे।

12 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मार्सिले शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने मजारग्यूज वॉर सिमेट्री भी जाएंगे। इस वॉर सिमेट्री का निर्माण कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव कमीशन ने करवाया है।

12-14 फरवरी तक पीएम मोदी अमेरिका में रहेंगे

फ्रांस की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री अमेरिका जाएंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बिज़नेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। इस दो दिवसीय यात्रा में कई मुख्य विषयों पे चर्चा हो सकती है।

ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला अमेरिकी दौरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *