PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (17 सितंबर) को अपने 75वें जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के धार जिले का दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कहा कि “यह न्यू इंडिया है, जो किसी भी परमाणु धमकी से नहीं डरता। हमारे जवान दुश्मन की धरती पर जाकर जवाब देते है। ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।”
मोदी ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने भारत की बेटियों के सम्मान को ठेस पहुँचाई थी, लेकिन भारतीय सैनिकों ने उनके ठिकाने तबाह कर दिए। उन्होंने कहा, “धरती का हर कण भारत माता की शान है, हमें हर पल देश को समर्पित करना चाहिए।”
पीएम ने रखी पीएम मित्रा पार्क की नींव
प्रधानमंत्री ने धार के बडनावर तहसील के भैंसोला गांव में देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क (PM Mitra Park) की नींव रखी। उन्होंने कहा कि यह पार्क भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा देगा और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
महिलाओं, युवाओं, गरीब और किसानों पर फोकस
मोदी ने कहा कि “विकसित भारत का सपना चार स्तंभों पर टिका है, महिलाएं, युवा, गरीब और किसान। इन्हें सशक्त करना ही हमारा संकल्प है। आज से ‘आदिशक्ति सेवा’ का अभियान मध्यप्रदेश से शुरू हुआ है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवारों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है।”
‘मेड इन इंडिया’ खरीदने की अपील
पीएम मोदी ने जीएसटी दरों में 22 सितंबर से होने वाली कटौती का जिक्र करते हुए लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा “हर दुकान पर बोर्ड होना चाहिए – गर्व से कहो, यह भारत में बना है।”
विदेशी मार्केट में चमकेगा धार का नाम – पीए मोदी
पीएम ने धार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मित्रा पार्क में कपास और रेशम की उपलब्धता आसानी से होगी। जिससे मार्केट तक पहुंच भी बढ़ेगी। साथ ही पीए मोदी ने कहा कि धार में ही स्पीनिंग होगी, प्रोसेसिंग होगी और यहीं से कपड़ा विदेशों में निर्यात होगा। विदेशी मार्केट में में मेरे धार का नाम भी चमकेगा।