Aayudh

PM Modi Lex Fridman Podcast : RSS को समझना आसान नहीं

RSS

PM Modi Lex Fridman Podcast : अमेरिका के AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन ने रविवार (16 मार्च 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू में PM मोदी ने चीन, पाकिस्तना, गुजराती दंगों और RSS से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मैंने RSS जैसे संगठन से जीवन का मूल्य सीखा।

PM मोदी ने आगे कहा कि RSS की सभाओं में जाना बचपन से ही अच्छा लगता था। वहाँ मुझे एक उद्देश्यपूर्ण जीवन मिला। RSS ने हमें मूल्य सिखाये, उनमें से एक मूल्य यह भी था कि यदि आप पढ़ाई करते हैं तो देश को योगदान देने के लक्ष्य से पढ़ाई करें। यदि आप व्यायाम करते हैं तो इस लक्ष्य के साथ करें कि इसका उपयोग आप राष्ट्र सेवा के लिए करेंगे।

RSS से बड़ा कोई स्वयं सेवी संघ नहीं

PM मोदी ने पॉडकास्ट में RSS से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पूरी दुनिया से RSS से बड़ा कोई स्वयं सेवी संघ नहीं है। इसने मुझे देश सेवा करना सीखया है। उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस को समझना आसान नहीं है। RSS को समझने के लिए इसके कामकाज को समझना होगा। यह हमें सीखाता है कि राष्ट्र ही सबकुछ है और समाज सेवा ही ईश्वर की सेवा है।

RSS ने शिक्षा में क्रांति लाई

PM ने Lex Fridman के सभी सवालों का जवाब बड़ी ही सहजता के साथ दिया। RSS को लेकर दिए गए जवाब Lex Fridman के मन में बहुत कुछ जानने की जिज्ञासा उत्पन कर रहे थे। PM Modi ने कहा कि RSS के सदस्यों ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए ‘विद्या भारती’ के नाम से एक संगठन की शुरुआत की। पूरे देशभर में इस संगठन के कुल 25 हज़ार स्कूल चलते हैं, एक समय ‘विद्या भारती’ 30 लाख छात्र पढ़ते थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संघ वैदिक संतों और विवेकानंद के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। वामपंथी संगठनों ने ‘दुनिया के मजदूरों, एक हो जाओ!’ का नारा लगाते हैं लेकिन RSS के मजदूर संगठन ‘मजदूरों, दुनिया को एक करो!’ का आह्वाहन करते हैं।

RSS

गुजरात दंगों पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने Lex Fridman के साथ अपने पॉडकास्ट में गुजराती दंगों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2002 के पहले भी प्रदेश में कई दंगे हो चुके थे। 2002 के दंगे भी बहुत दुखद थे, लोगों को जिंदा जला दिया गया था। इससे पहले 250 दंगे हो चुके थे। 1969 का दंगा 6 महीने तक चला था, लेकिन 2002 के बाद राज्य में शांति स्थापित हुयी।

RSS

ALSO READ : “Aurangzeb की कब्र का भी बाबरी जैसा ही हश्र होगा”, बजरंग दल ने कहा

WATCH : https://youtu.be/zvUp4oZBefA?si=-zyaDakB8Qur0-U-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *