Aayudh

कर्नाटक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा

पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आज कर्नाटक के शिवमोगा में एक जनसभा को सम्बोधित किया। भाषण देते हुए उन्होंने कांग्रेस और इंडी अलायंस पर जमकर निशाना साधा है साथ ही एक बार फिर 400 पार के नारे से पंडाल गूंज उठा। मोदी के इस भाषण को सुनने बड़ी तादाद में लोग आए जानिए पीएम के इस भाषण की प्रमुख बातें।

कांग्रेस ने मचाई कर्नाटक में लूट

पीएम मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि कांग्रेस ने राज्य में इतनी लूट मचा कर रखी है कि अब उनके पास सरकार चलाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। वह आगे कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि यहां तो कोई सुपर सीएम है, शोडो सीएम है, सीएम इन वेटिंग, फ्यूचर सीएम है और इनके बीच दिल्ली के कनेक्शन मंत्री भी हैं।

पीएम मौदान में बड़ी तादाद में भीड़ को देखकर कहते हैं कि यह मौदान अपार उर्जा से भरा दिखाई दे रहा है। प्यार, आशीर्वाद और खुशी का यह मंजर कर्नाटक में बीजेपी के लिए आपको समर्थन को साफ दिखा रहा है। यह नज़ारा निश्चित ही भ्रष्ट इंडी अलायंस की रातों को नींद उड़ा देने वाला है।

पीएम मोदी ने कर्नाटक में लगाया 400 पार का नारा

पीएम ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का पहला हथकंडा है कि झूठ बोलो , बड़े बड़े झूठ बोलो फिर दूसरा हथकंडा है कि पहले झूठ को छुपाने के लिए दूसरा झूठ बोलो और तीसरा हथकंडा है अपने आप को बचाने के लिए झूठ का ठेकरा किसी और पर फोड़ दो। इसी के साथ पीएम ने सभा में 400 पार का नारा दोहराया।

यह भी पढ़ें- एमपी में बीजेपी को इन सीटों पर कांग्रेस से बड़ा खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *