PM Modi Diwali Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के पावन अवसर पर गोवा तट पर INS विक्रांत पर भारतीय नौसेना के जवानों के साथ त्योहार मनाया। यह उनका लगातार 12वां साल है जब वे सशस्त्र बलों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे।
पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि INS विक्रांत आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं के शानदार समन्वय और साहस ने पाकिस्तान को जल्दी ही घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने नौसैनिकों के साहस और समर्पण की सराहना की और कहा कि इन जहाजों, विमान और पनडुब्बियों की असली ताकत इन्हें चलाने वाले वीर जवान हैं।
पीएम ने यह भी कहा कि विक्रांत ने पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी और यह भारत की सैन्य क्षमता का प्रतीक बन गया है। उन्होंने जवानों के साथ बिताए पल को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि उन्होंने नौसैनिकों से बहुत कुछ सीखा और उनकी मेहनत और तपस्या देश के लिए प्रेरणा है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi celebrates Diwali with brave armed forces personnel, at INS Vikrant off the coast of Goa and Karwar.
— ANI (@ANI) October 20, 2025
PM Modi says, "Today is an amazing day. This scene is memorable. Today, on one side, I have the ocean, and on the other, I have the strength… pic.twitter.com/J3h9T0PJxk
मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय नौसेना, वायुसेना और सेना की क्षमता और साहस ने दुश्मन को भयभीत किया। साथ ही, उन्होंने देश के माओवादी प्रभावित जिलों में सुधार और देश की सुरक्षा बलों की उपलब्धियों को भी साझा किया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और उनकी बहादुरी और समर्पण के लिए उन्हें सलाम किया।
READ MORE: बॉलीवुड में छाई दिवाली की चमक; आलिया से लेकर शबाना आजमी तक सितारों ने परिवार संग मनाया त्योहार
 
															 
															 
															 
             
             
					 
					