Aayudh

PM Modi Birthday: ट्रंप ने सबसे पहले दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, फोन कर कहा – आप बेहतरीन काम कर रहे हैं

PM Modi Birthday

PM Modi Birthday: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर सबसे पहले फोन कर शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर मंगलवार को है। ट्रंप ने 16 सितंबर की रात 11:30 बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर पोस्ट कर बातचीत की जानकारी साझा की।

ट्रंप ने लिखा– “अभी-अभी मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत अच्छी फोन पर बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वह शानदार काम कर रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने में सहयोग देने के लिए नरेंद्र, आपका धन्यवाद।”

इसके जवाब में पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा “धन्यवाद, मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप, जन्मदिन की शुभकामनाओं और फोन कॉल के लिए। मैं भी उतना ही प्रतिबद्ध हूं कि भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाऊं। साथ ही हम यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।”

व्यापारिक रिश्तों में सुधार की कोशिश

माना जा रहा है कि ट्रंप का यह कदम भारत-अमेरिका संबंधों को फिर से मजबूत करने की कोशिश है। दोनों देशों के रिश्ते उस वक्त तनावपूर्ण हो गए थे जब अमेरिका ने भारत से आयातित सामान पर 50% टैरिफ लगा दिया था। भारत ने इसे अनुचित और गैर-जरूरी बताया था।

इसी बीच, दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ता भी शुरू हुई है। यह बातचीत टैरिफ विवाद को सुलझाने और नए रोडमैप पर आगे बढ़ने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

जून 17 के बाद पहली बातचीत

ध्यान देने वाली बात यह है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की यह फोन पर बातचीत करीब तीन महीने बाद हुई है। पिछली बार दोनों नेताओं ने 17 जून को बात की थी, जब मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में कनाडा गए थे। उस दौरान 35 मिनट तक बातचीत हुई थी, लेकिन पीएम मोदी ने ट्रंप का अमेरिका आने का निमंत्रण ठुकरा दिया था और भारत-पाक मुद्दे में अमेरिकी दखल से साफ इनकार कर दिया था। उसके बाद से रिश्तों में खटास आ गई थी। ऐसे में जन्मदिन की शुभकामनाओं के बहाने हुआ यह संवाद दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

READ MORE: पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमित शाह और कई नेताओं ने दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *