Aayudh

PM Modi Birthday Gifts: पीएम मोदी को मिले 1300 से ज्यादा तोहफे नीलामी के लिए; बोली 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी

PM Modi Birthday Gifts

PM Modi Birthday Gifts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1300 से ज्यादा तोहफों की ऑनलाइन नीलामी बुधवार से शुरू हो गई है। यह नीलामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इस दौरान लोग www.pmmementos.gov.in वेबसाइट पर बोली लगा सकते हैं।

संस्कृति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत यह सातवी ई-ऑक्शन आयोजित की है। इसका आयोजन नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA), नई दिल्ली में किया जा रहा है।

नीलामी में शामिल खास तोहफे

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने जानकारी दी कि इस बार नीलामी में पेंटिंग्स, कलाकृतियां, मूर्तियां, देवी-देवताओं की प्रतिमाएं और खेल उपकरण शामिल हैं। इनमें सबसे महंगी वस्तु है भूमिका माता की प्रतिमा, जिसकी कीमत ₹10,39,500 तय की गई है। वहीं सबसे सस्ता तोहफा है एक लाल दुपट्टा, जिसकी कीमत सिर्फ ₹600 है।

महंगे तोहफे

  • भूमिका माता की प्रतिमा – ₹10,39,500
  • पैरालंपिक पदक विजेता अजीत सिंह के जूते – ₹7,70,000
  • पैरालंपिक पदक विजेता सिमरन शर्मा के जूते – ₹7,70,000
  • पैरालंपिक पदक विजेता निशाद कुमार के जूते – ₹7,70,000
  • राम मंदिर का मॉडल – ₹5,50,000

सस्ते तोहफे

  • लाल दुपट्टा (गोल्ड मिरर वर्क) – ₹600
  • भगवा कपड़ा (कमल चिन्ह के साथ) – ₹800
  • नारंगी कढ़ाईदार कपड़ा – ₹900

गंगा सफाई और जनकल्याण योजनाओं के लिए राशि

प्रधानमंत्री को मिले तोहफों की नीलामी से प्राप्त राशि गंगा नदी की स्वच्छता और विभिन्न जनकल्याण योजनाओं में खर्च की जाती है। अब तक इन नीलामियों से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुटाई जा चुकी है।

परंपरा की शुरुआत कब हुई?

पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने सभी तोहफों को इस नेक काम के लिए समर्पित किया। पहली बार इन तोहफों की नीलामी जनवरी 2019 में हुई थी और तब से हर साल इसका आयोजन किया जा रहा है।

पीएम मोदी का जन्मदिन और बधाइयों की बौछार

आज (17 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है। इस मौके पर पूरे देश में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया है। वहीं पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश में कई योजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “आपके नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। भगवान आपको हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रखें।” गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने वाले मोदी जी हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं।” भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, “दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और नए भारत के निर्माता प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

READ MORE: इंदौर दौरे पर पीएम मोदी; धार में रखेंगे ₹23,000 करोड़ के निवेश प्रोजेक्ट्स की नींव, 3 लाख रोजगार के अवसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *