Aayudh

PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर बॉलीवुड स्टार्स ने दी बधाई, शाहरुख – आमिर ने वीडियो जारी कर दी शुभकामनाएं

PM Modi Birthday

PM Modi Birthday:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बुधवार) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। राजनीति से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। बॉलीवुड सितारों से लेकर साउथ के सुपरस्टार्स ने भी सोशल मीडिया और वीडियो मैसेज के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

शाहरुख खान बोले – “आपकी ऊर्जा युवाओं से भी ज्यादा”

एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शाहरुख खान का वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा,”प्रधानमंत्री मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिन पर दिल से शुभकामनाएं। छोटे से कस्बे से लेकर ग्लोबल स्टेज तक का आपका सफर बेहद प्रेरणादायक है। आपका अनुशासन, मेहनत और देश के प्रति समर्पण साफ दिखाई देता है। 75 की उम्र में भी आपकी ऊर्जा युवाओं से ज्यादा है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।”

आमिर खान ने कहा – “देश के विकास में आपका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा”

अभिनेता आमिर खान ने भी वीडियो संदेश के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा – “आपको दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं। भारत के विकास में आपका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। हम सभी आपके लंबे जीवन और देश को प्रगति की राह पर आगे ले जाने की प्रार्थना करते हैं।”

कंगना रनौत ने लिखा – “भारत मां के सच्चे बेटे”

कंगना रनौत ने पीएम मोदी संग अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – “भारत मां के सच्चे बेटे, देश के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को, जो ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ ‘विकसित भारत’ की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

अनुपम खेर बोले – “ऐसी ही निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें।

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी! आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई! प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप आने वाले बहुत सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता, कुशलता, एकाग्रता, और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें। 

हेमा मालिनी का खास तोहफा

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने पीएम मोदी को बर्थडे विश करते हुए कहा, “पिछले 11 साल से मेरा जुड़ाव प्रधानमंत्री जी से रहा है। मैं, मेरा परिवार और मथुरा की जनता मिलकर उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की प्रार्थना करते हैं।”

सोनू सूद बोले – “इतिहास उन्हें याद रखता है जो भविष्य गढ़ते हैं”

अभिनेता सोनू सूद ने लिखा,”इतिहास उन्हें याद रखता है जो भविष्य को आकार देते हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी जी को हमेशा शक्ति, स्पष्टता और साहस मिले ताकि वे भारत को परिवर्तन की राह पर आगे बढ़ाते रहें।”

READ MORE: इंदौर दौरे पर पीएम मोदी; धार में रखेंगे ₹23,000 करोड़ के निवेश प्रोजेक्ट्स की नींव, 3 लाख रोजगार के अवसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *