PM Modi Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर उन्हें देश-विदेश से शुभकामनाएं मिल रही हैं। बॉलीवुड जगत ने भी अनोखे अंदाज में पीएम मोदी को बधाई दी है।
शंकर महादेवन और प्रसून जोशी का तोहफा
प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन और गीतकार प्रसून जोशी ने पीएम मोदी को एक खास देशभक्ति गीत समर्पित किया है। इस गीत का नाम है – “वंदनीय है देश मेरा”। यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की जा रही है।
इस गीत में मोदी सरकार की उपलब्धियों, भारत की संस्कृति और देशभक्ति के जज़्बे को दिखाया गया है। वीडियो में पीएम मोदी रामलला की आरती करते, कंधे पर तिरंगा उठाए और जवानों का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को शंकर महादेवन ने खुद गाया है, जबकि इसके बोल प्रसून जोशी ने लिखे हैं।
पीएम मोदी पर बनेगी फिल्म ‘मा वंदे’
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर प्रोडक्शन हाउस सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने उनकी जिंदगी पर आधारित नई फिल्म ‘मा वंदे’ की घोषणा की है। इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार मशहूर मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन निभाएंगे।
फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार करेंगे, जबकि इसे वीर रेड्डी एम. प्रोड्यूस कर रहे है। कहानी में मोदी जी की बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की पूरी जीवन यात्रा दिखाई जाएगी।