PM Modi Bihar Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर से विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी और बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद और लालू यादव के परिवार पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा कि “अब बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है, जब हर हाथ में मोबाइल की रोशनी है।” उन्होंने लोगों से मोबाइल की लाइट जलाने को कहा और बोले, “इतनी लाइटें हैं तो लालटेन क्यों चाहिए?” मोदी ने कहा कि मिथिला का मूड बता रहा है कि इस बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और बिहार नई रफ्तार से आगे बढ़ेगा।
#WATCH | Begusarai | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "On one side there is NDA, an alliance with mature leadership and on the other side there is 'Maha lathbandhan'…" pic.twitter.com/QIrCEVHBpS
— ANI (@ANI) October 24, 2025
उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा, “ये लोग हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर चल रहे हैं। चोरी इनकी आदत है और अब जननायक की उपाधि की भी चोरी कर रहे हैं। बिहार के लोग कर्पूरी बाबू का यह अपमान कभी नहीं सहेंगे।”
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार गरीबों, पिछड़ों और किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है। किसान सम्मान निधि के तहत बिहार के किसानों को 28 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि “राजद और कांग्रेस ने बिहार का विकास रोका, लेकिन अब बिहार रुकने वाला नहीं है।”
#WATCH | Begusarai | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "We transformed 'jungle raj' into good governance. Now the time has come to transform good governance into prosperity. I have come to seek your blessings for Bihar's prosperity… It was the month of October 2005,… pic.twitter.com/gWUpuqTibx
— ANI (@ANI) October 24, 2025
मोदी ने जनता से अपील की कि 6 और 11 नवंबर को मतदान कर एनडीए को दोबारा सरकार में लाएं और जंगलराज वालों का “डिब्बा गुम” करें।
READ MORE: इंदौर की डॉ. रोहिणी का चंद्रशेखर पर नया आरोप, बोली – “फर्जी नेता की उलटी गिनती शुरू”