Aayudh

PM Modi Bihar Elections: पीएम मोदी समस्तीपुर में बोले- “अब बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं”, लालू परिवार पर साधा निशाना

PM Modi Bihar Elections

PM Modi Bihar Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर से विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी और बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद और लालू यादव के परिवार पर जमकर निशाना साधा।  

पीएम मोदी ने कहा कि “अब बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है, जब हर हाथ में मोबाइल की रोशनी है।” उन्होंने लोगों से मोबाइल की लाइट जलाने को कहा और बोले, “इतनी लाइटें हैं तो लालटेन क्यों चाहिए?” मोदी ने कहा कि मिथिला का मूड बता रहा है कि इस बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और बिहार नई रफ्तार से आगे बढ़ेगा।  

उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा, “ये लोग हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर चल रहे हैं। चोरी इनकी आदत है और अब जननायक की उपाधि की भी चोरी कर रहे हैं। बिहार के लोग कर्पूरी बाबू का यह अपमान कभी नहीं सहेंगे।”  

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार गरीबों, पिछड़ों और किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है। किसान सम्मान निधि के तहत बिहार के किसानों को 28 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि “राजद और कांग्रेस ने बिहार का विकास रोका, लेकिन अब बिहार रुकने वाला नहीं है।”  

मोदी ने जनता से अपील की कि 6 और 11 नवंबर को मतदान कर एनडीए को दोबारा सरकार में लाएं और जंगलराज वालों का “डिब्बा गुम” करें।  

READ MORE: इंदौर की डॉ. रोहिणी का चंद्रशेखर पर नया आरोप, बोली – “फर्जी नेता की उलटी गिनती शुरू”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *