भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले GIS समिट के लिए PM मोदी 24 फरवरी को भोपाल आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी और देश-विदेश से आने वाले सभी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री 24 फरवरी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का शुभारंभ करेंगे।
PM मोदी की सुरक्षा के लिए 5500 जवान तैनात
GIS के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री सोमवार को भोपाल पहुंचेंगे। उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किए गए हैं। PM मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG को दी गई है। VVIP गेस्ट और सभी मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थ्री लेयर व्यवस्था की गई है, जिसमें 25 IPS समेत 5500 जवानों को तैनात किया गया है। थ्री लेयर सुरक्षा के पहले लेयर में SPG कमांडो, दूसरी लेयर में IPS अधिकारी और तीसरी लेयर में सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
500 से अधिक CCTV कैमरों से निगरानी
PM मोदी और देश-विदेश से आने वाले सभी मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल से लेकर एयरपोर्ट तक 500 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के अलावा देश-विदेश से करीब 20 हज़ार से अधिक मेहमानों के आने की संभावना है। आपको बता दें कि जब प्रधानमंत्री भोपाल पहुंचेंगे तो उनका काफिला जिस भी रास्ते से गुजरेगा उन रास्तों पर 15 मिनट पहले ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। काफिला गुजरने के बाद रूट पर सभी गाड़ियां आम तौर पर चलने लगेंगी।
PM मोदी का प्रस्तावित प्लान
- 23 फरवरी की शाम 4 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 24 फरवरी की सुबह 10 बजे मानव संग्रहालय के लिए निकलेंगे।
- 24 फरवरी को सुबह 11 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
READ MORE : Rewa में हिन्दू लड़की को गर्भवती कर कोर्ट पहुंचा मुस्लिम युवक, लोगों का फूटा गुस्सा