Pawan Singh Bihar Election: भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह ने एक बड़ा राजनीतिक ऐलान किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पवन सिंह ने यह बात अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की।
उन्होंने लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज को बताना चाहता हूं कि मैंने पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ज्वाइन नहीं की थी और ना ही मुझे चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा।”
मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है |
— Pawan Singh (@PawanSingh909) October 11, 2025
मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा। pic.twitter.com/reVNwocoav
पवन सिंह के इस बयान के बाद उनके चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। हाल ही में उनके नाम की चर्चा आरा सीट से उम्मीदवार के रूप में हो रही थी।
इससे पहले पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने की खबरें और पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद ने माहौल गर्माया था। लेकिन अब पवन सिंह ने अपने इरादे साफ करते हुए राजनीति में अपनी भूमिका को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
उनके इस फैसले को लेकर पार्टी और समर्थकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
READ MORE: ज्योति सिंह बोली- ‘मेरी जैसी अभागन कोई न बने’, करवाचौथ पर पवन सिंह के लिए रखा व्रत, वीडियो वायरल