Aayudh

Categories

पटवारी परीक्षा घोटाले का हुआ पर्दाफाश,MP में बिहार जैसा हाल

मध्य प्रदेश में पटवारी परीक्षा में घोटाले के आरोपों पर पक्ष और विपक्ष सामने आ रहे हैं.एक ओर जहाँ परीक्षा में असफल युवा दोबारा परीक्षा करने की मांग कर रहे हैं. वहीं अब परीक्षा में चुने गए छात्र भी अपनी नियुक्ति करने की मांग कर रहे हैं.

इसी बीच परीक्षा को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं.परीक्षा में उत्तीर्ण हुई दो छात्राओं से हुई पूछ ताछ में घोटाले का दूध का दूध पानी का पानी होने लगा है.

दरअसल पटवारी परीक्षा के परिणाम में टॉप-10 में आने वाले 7 विद्धार्थी ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट से हैं.जिसको लेकर सारा विवाद छिड़ा हुआ है.लेकिन जब टॉप-10 में आने वाली 2 छात्राओं ने मीडिया से बात की तो अलग ली कहानी सामने आई.

पटवारी परीक्षा

पटवारी परीक्षा में तीसरा स्थान

जब देश के जाने माने मीडिया दी लल्लनटॉप ने परीक्षा में तीसरा स्थान पाने वाली पूनम राजावत से बात करी तो वह सामान्य प्रश्नों के उतार भी नहीं दे सकीं.आपको बतादें कि पूनम की आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.जिसे देख हर कोई दांग है.

नहीं पता प्रदेश में कितने जिले

जब रिपोर्टर ने पूनम से एक सामान्य सा प्रश्न किया कि नर्मदापुरम संभाग में कौन सा जिला आता है.ओप्शन हैं रायसेन, हरदा, कटनी या सेहोर. टॉपर पूनम इसका उत्तर नहीं दे पातीं.फिर उनसे एक और साधारण सा प्रश्न पुछा गया कि प्रदेश में कितने जिले हैं और पूनम इसका जवाब भी नही दे पायीं.

जब पूनम से पुछा की प्रदेश की राजधानी क्या है. उनका उत्तर था दिल्ली.रिपोर्टर के भोपाल उत्तर बताने पर टॉपर अपने आप को सही करती हैं.साथ ही जब उनसे पटवारी परीक्षा के कुल विषयों के नाम पूछे गए तो भी वह 8 में से 7 के ही नाम बता पायीं.

बताया डिप्रेशन में हूँ

पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले पर प्रश्न किया तो पूनम ने कहा कि मैंने मेहनत से परीक्षा दी.परीक्षा निरस्त नहीं होने चाहिए.जब से पैसे देखर पास होने भी खबर आई तबसे डिप्रेशन में हूँ.

“पिता किसान कहाँ से लायेंगे 15 लाख” -पूजा रावत

परीक्षा में टॉप-10 में आने वाली पूजा रावत ने मिडिया को बताया कि मैंने परीक्षा अपनी मेहनत के दम पर दी. परीक्षा की जांच की जाए और यदि में दोषी पाई गयी तो मुझे सज़ा मिले . पर अगर में निर्दोष साबित हुई तो आरोप लगाने वालों पर करवाई हो.

पूजा ने ये भी बताया कि वह पहली बार एनआरआई कॉलेज गयी थी. वह टॉप में आने वाले किसी को नहीं पहचानती. साथ ही पूजा बताती हैं की उनके पिता सिक्योरिटी गार्ड है .और किसानी करते हैं उनके पास 15 लाख जितनी रकम कहा से आएगी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में 150 साल पुरानी मरी माता मंदीर क्यों गिराया गया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *