Aayudh

New Income Tax Bill 2025 : नए आयकर बिल के अनुसार कौन-कौन से नियम बदल जाएंगे…पढ़िए पूरी रिपोर्ट

New Income Tax Bill 2025

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरवार को लोकसभा में New Income Tax Bill पेश किया। इस बिल को 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह पे लाया गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद उम्मीद है कि इसे वर्ष 2026 से लागू कर दिया जाएगा। इस नए आयकर बिल का मुख्य उद्देश्य टैक्स प्रावधानों को सामान्य लोगों के लिए आसान बनाना है।

आपको बता दें की इस बिल को लोक सभा से मंजूरी मिल गई है यानी इसे लोक सभा से पास कर दिया गया है।

New Income Tax Bill के मुख्य बिंदु

  1. नए आयकर बिल का मुख्य उद्देश्य इसे आम लोगों के समझने के लिए सरल बनाना है।
  2. नए बिल के ड्राफ्ट में 23 चैप्टर, 16 अनुसूचियाँ और 536 सेक्शन शामिल हैं। मौजूदा कानून में 880 पन्ने हैं जबकि नए बिल में इसे घटाकर 622 कर दिया गया है।
  3. नए बिल को न्यू इनकम टैक्स एक्ट, 2025 कहा जाएगा।
  4. नए आयकर बिल के अनुसार Dispute Resolution Panel का गठन किया जाएगा ताकि टैक्स विवादों को जल्दी निपटाया जा सके।
  5. TDS और Presumptive Taxation को टेबल फॉर्मेट में शो किया जाएगा ताकि लोगों को यह समझने में आसानी हो की उन्हें कितना टैक्स देना है।
  6. नए बिल के तहत डिफेन्स सेक्टर के कर्मचारियों को मिलने वाली ग्रेच्युटी के टैक्स में छूट दी जाएगी।
  7. होम लोन, एजुकेशन लोन, मेडिकल और पीएफ पर मिलने वाले टैक्स छूट को बरक़रार रखा गया है।
  8. न्यू इनकम टैक्स बिल के अंतर्गत कृषि आय को कुछ शर्तों के तहत कर से मुक्त रखा गया है।
  9. धार्मिक संस्थाएं और दान में दी गई राशि पर टैक्स में छूट मिलेगी।
  10. क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल एसेट्स को ‘कैपिटल एसेट’ मानकर उसपर भी टैक्स लगाया जाएगा।

टैक्स चोरी पर लगेगा जुर्माना

नया आयकर बिल के तहत टैक्स चोरी करने वाले पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। यदि जानबूझकर टैक्स चोरी किया जाता है तो उसपर मुकदमा भी चलाया जा सकता है। नए बिल में आय छुपाने पर अकाउंट सीज और सम्पत्ति जब्त करने का भी प्रावधान है।

Read More : Waqf Bill पर विपक्ष क्यों कर रहा है हंगामा? जानिए JPC की रिपोर्ट का पूरा सच…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *