Panna Viral Video : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को बुरी तरह पीटा। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
क्या है पूरा मामला ?
यह घटना पन्ना शहर के एक मोहल्ले की है, जहाँ पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति पर हाथ उठा दिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज की और न्याय की गुहार लगाई।
Panna : कैमरे में रिकॉर्ड हुई, पूरी वारदात
पीड़ित का नाम लोकेश मांझी है, जो पन्ना में रेलवे लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। लोकेश ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी लंबे समय से उनके साथ मारपीट कर रही थी। इस बार उन्होंने इस घटना को छिपे हुए कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब उनके आरोपों का सबसे बड़ा सबूत बन गया है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि उनकी पत्नी उन्हें लगातार थप्पड़ मार रही है, जबकि लोकेश हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते नजर आ रहे हैं।
सोने-चांदी की मांग
लोकेश ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उनसे पैसे और सोने-चांदी की मांग करते हैं। जब वह उनकी मांग पूरी नहीं कर पाते, तो उनकी पत्नी उनके साथ मारपीट करने लग जाती हैं। इसके अलावा, उनकी पत्नी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसके चलते लोकेश ने आखिरकार कानून का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी पत्नी की धमकियों से इतने परेशान हो गए थे कि उनके पास कोई और रास्ता नहीं बचा था।
लोकेश ने वीडियो की फुटेज पुलिस अधीक्षक को सौंपकर जल्द से जल्द कार्रवाही की मांग की है।
ALSO READ : Gujarat Blast : MP के 21 मजदूर मरे, परिवार वालों का छलका दर्द\