6 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला हुआ जिसमें पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हरा कर एक शानदार जीत अपने नाम किया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 27 साल का बाद एक बड़ी जीत हासिल की है. क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला भारत के हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है.
पाकिस्तान पहले तो टॉस हार गई जिसके कारण पाकिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी करना पड़ी. पाकिस्तान टीम ने नीदरलैंड टीम के साथ मुकाबले में 287 रनों का टारगेट बनाया. नीदरलैंड को 81 रनों से हरा मिली. क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही होने वाला है.
अब नीदरलैंड टीम को हराने के बाद पाकिस्तान श्रीलंका के साथ खेलेगा अगला मैच. क्रिकेट वर्ल्ड कप में नीदरलैंड टीम के खिलाड़ी बास डी लीड ने पहले तो गेंद से फिर बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. डी लीडे ने 6 चौके और दो सिक्स के साथ 68 गेंदों पर 67 रन बनाए. नीदरलैंड टीम के खिलाड़ी विक्रमजीत सिंह ने भी 67 गेंदों पर 52 रन बनाए.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में नीदरलैंड को ऐसे मिली हार
पहले विकेट में मैक्स ओ डॉड ने 5 रन (28/1) बनाए.
दूसरे विकेट में कॉलिन एकरमैन ने 17 रन (50/2) बनाए.
तीसरे विकेट में विक्रमजीत सिंह ने 52 रन (120/3) बनाए.
चौथे विकेट में तेजा निदामानुरु ने 5 रन (133/4) बनाए.
पांचवें विकेट में स्कॉट एडवर्ड्स ने 0 रन (133/5) बनाए.
छठे विकेट में साकिब जुल्फिकार ने 10 रन (158/6) बनाए.
सातवें विकेट में बास डी लीडे ने 67 रन (164/7) बनाए.
आठवें विकेट में रोएलोफ वैन डर मर्वने 4 रन (176/8) बनाए.
नौवें विकेट में आर्यन दत्त ने1 रन (184/9) बनाए.
दसवें विकेट में पॉल वैन मीकेरेन ने 7 रन (205/10) बनाए.
ये भी पढ़े- वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और नीदरलैंड आमने-सामने