भारत के हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हो रहा है. 2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बीच हुआ था. जिसमें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था.
आज यानि की 6 अक्टूबर को टूर्नामेंट का दूकरा मुकाबला हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान टॉस हार गई है. पाकिस्तान की टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही है. पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही. पाकिस्तान टीम ने पहले ही 38 रनों तक अपने तीन विकेट खो दिए. सबसे पहले पाकिस्तान के फखर जमां आउट हुए है.
पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी इमाम उल हक को नीदरलैंड के खिलाड़ी पॉल वैन मीकेरन ने कैच आउट कराया. लेकिन लगातार तीन विकेट गवाने के बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया और 120 रन बनाकर पारी को संभाल लिया.
किसने कब गवाई अपनी बैटींग
पहले फखर जमां 12 रन (15/1) पर आउट हुए.
दूसरे बाबर आजम 5 रन (34/2) पर आउट हुए
तीसरे इमाम उल हक 15 रन (38/3) पर आउट हुए
चौथे सऊद शकील 68 रन (158/4) पर आउट हुए
पांचवे मोहम्मद रिजवान 68 रन (182/5) पर आउट हुए
छठे इफ्तिखार अहमद 9 रन (188/6) पर आउट हुए
2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले पाकिस्तान ने भारत में केवल दो वर्ल्ड कप मैच खेले है. दोनों मुकाबले पाकिस्तान ने भारत के साथ ही खेले है, जिसमें पाकिस्तान को दोनों में हार मिली थी.
पाकिस्तान ने पहला मुकाबला 1996 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 39 रन से हार का सामना करना पड़ा. दुसरा मुकाबला भी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ही 2011 में खेला था. दुसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 29 रन से हार मिली.
पाकिस्तान के उन खिलाड़ीयों के नाम जो वर्ल्ड कप खेल रहे है. इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ.
नीदरलैंड के उन खिलाड़ीयों के नाम जो वर्ल्ड कप खेल रहे है. विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डॉड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रोएलोफ वैन डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
ये भी पढ़े-टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले ही लगा बड़ा झटका