Aayudh

Categories

पाकिस्तान ने भारत को दिया 192 रन का टारगेट, 42.5 ओवरों में 191 रन

आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू हो गया है. सात बार आमने-सामने आ चुकी है. भारत ने पाकिस्तान को सात बार बुरी तरह से हराया है. देखना यह है कि इस बार जीत किसके हिस्से में लिखी है. अभी तक 2023 के विश्व कप में दोनों टीमों ने अपने दोनों मैचों में जोरदार जीत हासिल कर किए है. आज यानि 14 अक्टूबर को 2023 विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच है.

इसी के साथ भारत ने टॉस जीत लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्ड‍िंग करने का फैसला किया. आज के मैच में शुभमन गिल की भी वापसी हो गई है. शुभमन गिल के आने से ईशान क‍िशन को टीम से बाहर किया गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह 135वां वनडे मैच है. इन 135 मैचों मे से पाकिस्तान ने 73 मैचों पर जीत दर्ज कर चुका है.

लेकिन खास बात ये है कि जब-जब दोनों ही देश वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं उन सातों मौकों पर भारत ने पाकिस्तान को जमकर रौंदा है. पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करना शुरूकर दिया है. पहले ओवर में ही पाकिस्तान ने चौका मार 4 रन बनाए है. पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद इमाम उल हक ने मोहम्मद स‍िराज के दुसरे ओवर में तीन चौके जड़े. भारतीय टीम को विकेट लेने की जरूरत है.

7 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 38 रन है. और इसी के साथ अब्दुल्ला शफीक को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. पाकिस्तान को मिला पहला झटका आठ ओवरों में 41 रन एक विकेट. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टिके हुए है दोनों ने 36-36 रन बनाए. बाबर ने कुलदीप यादव की गेंद पर चौका मार अर्धसतक बनाया. भारतीय टीम का बोझ हुआ हल्का मोहम्मद सिराज ने बाबर को आउट किया.

58 गेंदों पर बाबर ने 50 रन बनाए. अभी तक पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 171 रन है. शादाब खान को भी जसप्रीत ने किया आउट, शादाब ने केवल 2 रन बनाए थे. हसन का कैच शुभमन गिल ने लपक किया हसन को कैच आउट. पाकिस्तान का 40.1 ओवर्स में केवल 187 रन और 9 विकेट.

पाकिस्तान का भारत को टारगेट

भारतीय टीम को 192 रन का टारगेट मिला. पहले ही टॉस हारने के बाद पाकिस्तान ने 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. 2023 के विश्व कप में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ सबसे खराब प्रदर्शन था.

ये भी पढ़े- दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होगी विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *